राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए कपड़े के मास्क व सैनेटाईजर निःशुल्क वितरण

0
262
हनुमानगढ़। राजस्थान एवं हनुमानगढ़ जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ने से राष्ट्रीय युवक परिषद ने कोरोना से लड़ने व उसे हराने की चुनौती को स्वीकार किया है। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन  ने बताया कि सुरेशिया कच्ची बस्ती में रात्रि को 450 व्यक्तियों को मास्क वितरण कर लगाने को पाबंद किया गया। इसी के साथ ए.सी.बी. कार्यालय में 25 मास्क व सैनेटाईजर का वितरण किया गया। महिला पुलिस थाने में 40 मास्क व सैनेटाईजर का वितरण किया गया एवं सुरेशिया पुलिस चौंकी में 20 मास्क व सैनेटाईजर का वितरण किया गया तथा सैक्टर नं.12 में कच्ची बस्ती में 100 मास्क व सैनेटाईजर का वितरण किया गया। युवक परिषद के अध्यक्ष  प्रवीण जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि यह मास्क कपड़े के हैं जो धुलाई कर बार-बार प्रयोग में लाये जा सकते हैं।बराष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय युवक परिषद के जिला कार्यकारिणी सदस्य गुरदेव सिंह जस्सल जो कि रेल्वे मुख्य कार्यालय अधीक्षक है, ने 100 मास्क व 100 सैनेटाईजर गलब्ज रेल्वे कर्मचारियों को वितरण किया गये है। इस मोके पर  अनिल गक्खड़, रामलाल, सोनू सिंह डीजे, विनोद जांगिड़, श्योपत स्वामी, सुभाष चोहान, सुरेश, सुनील दूधवाल, मदन कुमावत, सचिन त्यागी आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।