दुनिया में पाकिस्तान सबसे ज्यादा फांसी देने के मामले में अव्वल

0
387

लाहौर: दुनियाभर में पाकिस्तान आंतक फैलाने के मामले में अपनी उच्च कोटि की पहचान बना चुका है लेकिन हाल ही में मानवाधिकार संगठन ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि पाक सबसे ज्यादा फांसी देने के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर रखा है। जानकारी के मुताबिक उसने दो साल में 419 लोगों की फांसी दी।

जस्टिस प्रोजेक्ट पाकिस्तान के कार्यकारी निदेशक सारा बेलाल ने एक बयान में बताया कि पेशावर में साल 2014 में सेना द्वारा संचालित एक स्कूल पर हुए आतंकी हमले को दो साल हो गए हैं। इसमें मारे गए लोगों में ज्यादातर छात्र थे। इसके बाद पाकिस्तान ने मौत की सजा पर छह साल से लगी रोक हटा ली थी। उन्होंने बताया कि अब तक पाकिस्तान ने फिर से फांसी शुरू करने के बाद मौत की सजा का सामना कर रहे 419 दोषियों को फांसी दी है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक 2015 में 25 देशों में कम से कम 1,634 लोगों को फांसी दी गई है। इसने बताया कि इनमें सर्वाधिक संख्या में मौत की सजा चीन, ईरान, पाकिस्तान, सउदी अरब और अमेरिका में दी गई। जस्टिस प्रोजेक्ट पाकिस्तान द्वारा जुटाए आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2014 से दी गई फांसी में सिर्फ 16 फीसदी ही आतंकवाद से जुड़े हैं।

 पंचदूत ऑफर: कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now