रियायती पास का दुरुपयोग कर किये जा रहे घोटाले के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा

0
112

हनुमानगढ़। दिव्यांग समिति, हनुमानगढ़ ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर रोड़वेज के अधिकारियों द्वारा दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के रियायती पास का दुरुपयोग कर किये जा रहे घोटाले के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मुख्य समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के अनुसार विभिन्न रियायती श्रेणी के कार्ड जो रोडवेज प्रशासन द्वारा बनाये जाते हैं। ये कार्ड समय पर दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को न देकर अपने पास रखकर उनको कई दिनों तक स्वैप कर रोडवेज प्रशासन अपने लक्ष्यों की पूर्ति के लिए और मुख्यालय जयपुर से वाहवाही लूटने के लिए व दिया गया। आय का लक्ष्य पूरा करने के लिए कार्डों का गलत तरिके से दुरुपयोग कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है। यह मुद्दा प्रकाशित होने के बाद मुख्य प्रबंधक आगार, हनुमानगढ़ द्वारा कार्यालय आदेश जारी कर रियायती कार्ड पर सम्बन्धित व्यक्ति के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति द्वारा यात्रा किये जाने पर तुरन्त उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के आदेश जारी किये गये हैं।

न्यायसंगत नहीं है। इस सम्बन्ध में बताया कि नेत्रहीन दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा एक सहायक ले जाने की छूट दी गई थी लेकिन नए रियायती काडाँ पर रोड़वेज प्रशासन ने बिना किसी सरकारी आदेश के अपनी मनमर्जी से इस सुविधा को बन्द कर दिया है। इससे नेत्रहीन दिव्यांगों को बहुत सी समस्यों का सामना करना पड़ता है। दिव्यागों हेतु बस में सीट भी रिजर्व रखी गई हैं लेकिन भीड़ होने पर भी हमारे से ज्यादती की जाती है और सीट उपलब्ध नहीं करवाई जाती। उपरोक्त विषय के संदर्भ में आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि हमारे रियायती कार्ड रोडवेज डिपू में रखकर हमें चक्कर लगाने पर मजबूर किया जाता है। 2-2 माह तक कार्ड वितरित नहीं किये जाते और इनका कारनामा समाचार पत्रों ने उजागर किया है।

कैसे रोडवेज प्रशासन के उच्चाधिकारी अपने कर्मचारियों से गलत काम करवा कर वाहवाही लूटने में लगे हैं। इनका मई माह में संभाग में अव्वल रहना भी इस कारगुजारी का ही हिस्सा है जिसमें मुख्य प्रबंधक दीपक भोबिया की मई माह में लक्ष्य अर्जित करने की खबर भी कई समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। दिव्यांग समिति, हनुमानगढ़ द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगामी समय में हमें अगर न्याय नहीं मिलता तो हमारी दिव्यांग समिति को मजबूरन धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा। इस मौके पर सुखराम, रधुनाथ सिंह शेखावत, शिवशंकर शर्मा, रामस्वरूप माहिच, हरविन्द्र रमाणा, महावीर वर्मा, अरविन्द शर्मा, मूर्ति देवी, जसकरण सिंह व अन्य समिति के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं