NEOM प्रोजेक्ट के नाम पर मारे गए 5 लोग, 3 गांव तबाह, 40 से ज्यादा लोग जेल में, जानें पूरा मामला?

NEOM सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस पर सऊदी ने 41.75 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। यह प्रोजेक्ट सऊदी विजन 2030 का हिस्सा है।

0
126

सऊदी अरब वीरान रेगिस्तान में एक नया शहर बसाने की तैयारी कर रहा है। NEOM नाम के इस इको-प्रोजेक्ट को पश्चिमी देशों की दर्जनों कंपनियां बना रही हैं। ब्रिटिश मीडिया BBC के मुताबिक, जिस इलाके में यह प्रोजेक्ट बन रहा है, वहां से लोगों को निकालने के लिए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कड़े कदम उठाने का आदेश दिया है। दरअसल, NEOM सऊदी के क्राउस प्रिंस का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें मार देने के आदेश हैं। सऊदी से भागकर ब्रिटेन में रह रहे सऊदी के कर्नल राबीह अलेनेजी ने BBC को बताया कि उन्हें उस इलाके में रह रहे हुवैतात समुदाय के लोगों को हटाने का काम सौंपा गया था। इस दौरान NEOM प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस इलाके से अब तक 6 हजार लोगों को हटाया जा चुका है। साथ ही तीन गांवों- खुरायबाह, शर्मा और गयाल को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद कई घर, स्कूल और अस्पताल भी तबाह हो गए। BBC ने इसकी सैटेलाइट इमेज भी साझा की।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक इस दिन करेंगे शादी, VIDEO में दिखें सबकुछ

सऊदी अरब ने दावा किया है कि NEOM प्रोजेक्ट के लिए जिन लोगों को इलाके से हटाया जा रहा है, उन्हें इसका मुआवजा दिया गया है। हालांकि, ह्यूमन राइट्स के आंकड़ों के मुताबिक, यह रकम तय हुई कीमत से बेहद कम थी।

अबतक 5 लोगों की मौत 40 जेल में
इस घटना के बाद सऊदी के स्टेट सिक्योरिटी विभाग ने कहा था कि उस शख्स ने सुरक्षा अधिकारियों पर फायरिंग की थी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। हालांकि, ब्रिटेन के ह्यूमन राइट्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, सऊदी अरब ने अल-हुवैतात समुदाय के करीब 47 लोगों को इलाका न खाली करने पर गिरफ्तार कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें: दुनिया की पहली वर्टिकल सिटी बनाने जा रहा है सऊदी अरब, फिलहाल तस्वीरें ही उड़ा देगी आपके होश

इनमें से ज्यादातर लोगों पर आतंक फैलाने के आरोप में मुकदमे चलाए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 40 लोग अब भी जेल में बंद हैं। कर्नल ने बताया कि साल 2020 में उन्हें अल-खुरायबाह गांव से हुवैतात समुदाय के लोगों को हटाने का काम सौंपा गया था।

ऑर्डर में लिखा था कि यह समुदाय विद्रोहियों से मिलकर बना है। अगर वे लोग इलाका छोड़ने के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो उन्हें मार दिया जाए। मिशन मिलने के बाद कर्नल देश छोड़कर ब्रिटेन चले गए। हालांकि, इसके बावजूद मिशन जारी रहा।

ये भी पढ़ें: IRCTC से करें चारधाम की यात्रा, कैसे बुक करें? जानें आसान तरीका

क्या है क्राउन प्रिंस का ड्रीम प्रोजेक्ट NEOM
NEOM सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस पर सऊदी ने 41.75 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। यह प्रोजेक्ट सऊदी विजन 2030 का हिस्सा है। इसके जरिए देश तेल पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहता है। प्रोजेक्ट के तहत ‘द लाइन’ नाम का एक शहर बसाया जाएगा। यह एक कार-फ्री शहर होगा, जो सिर्फ 200 मीटर चौड़ा और 170 किमी लंबा होगा। BBC रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2030 तक इस प्रोजेक्ट का सिर्फ 2.4 किमी हिस्सा ही पूरा हो पाएगा।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now