भीड़ और पुलिस के सामने शख्स की कुल्हाड़ी से काटी गर्दन, वीडियो वायरल

घटनास्थल पर मौजूद एक युवक ने बताया कि वहां तीन पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस वारदात को रोकने के लिए कुछ नहीं किया।

0
598

सैकड़ों लोगों के सामने एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से गला काट दिया जाता और भीड़ केवल तमाशा देखती रह जाती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। दरअसल ये घटना हैदराबाद की बताई जा रही है। जहां मृतक रमेश पर महेश कौर नाम के शख्स की हत्या का आरोप लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि मृतक रमेश कोर्ट में पेशी के बाद वापस लौट रहा था, तब महेश के पिता और चाचा ने उसपर हमला कर दिया और सरेआम कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। यह घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अट्टापुर इलाके में हुई। चौंकाने वाली बात ये है वहां भीड़ के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। वहीं भीड़ में किसी ने वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल भी किया लेकिन किसी ने रमेश की मदद नहीं की।

ये भी पढ़ें: ‘सुप्रीम’ फैसला, धारा 497 खत्म, शादी के बाहर के संबंध अपराध नहीं

मीडिया चैनलों को दिए बयान में घटनास्थल पर मौजूद एक युवक ने बताया कि वहां तीन पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस वारदात को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। पुलिस अधिकारी प्रकाश रेड्डी ने बताया कि दो पुलिसकर्मी अपनी लाठी लेने गए थे, लेकिन जब तक वह वापस लौटते, तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस घटना के बाद पुलिसकर्मीयों की काफी आलोचना हो रही है।

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा इस पार्टी के MLAs और MPs के दामन पर दाग, जानिए कैसा होगा PM का कानून

वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी ने बताया कि हालांकि, एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल और कुछ स्थानीय लोगों ने पीड़ित को बचाने का विफल प्रयास किया। इस हस्तक्षेप के बावजूद दोनों हमलावरों ने उन पर हमला जारी रखा। पुलिसकर्मियों के मुताबिक, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक हत्या का कारण सामने नहीं आया है लेकिन पुलिस अपनी जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें: ‘आधार’ को लेकर कन्फ्यूजन खत्म, जानिए अब कहां जरूरी और कहां नहीं जरूरी है

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now