रिलायंस जियो की साझेदारी के साथ भारत में लॉन्च हो रहा है Pokemon Go

0
392

मुम्बई: हाल ही में पोकेमॉन गो नामक गेम खूब वाहवाही लूटी। अब ये गेम आखिरकार भारत में लॉन्च हो रहा है। भारत में लॉन्च के लिए रिलायंस जियो और पोकेमॉन गो गेम डेवलप करने वाली कंपनी Niantic Inc. ने साझेदारी की है। रिलायंस जियो इस गेम को आपके प्ले स्टोर में लेकर आएगा। बुधवार यानी कल से आप इस गेम के ऑफिशियल वर्जन को डाउनलोड कर सकेंगे।

जैसा कि जियो ने इस गेम के लिए साझेदारी की है। ऐसे में रिलायंस डिजिटल के कुछ स्टोर और कुछ खास पार्टनर स्टोर गेम के लिए पोकेशॉप और जिम के तौर उपलब्ध होंगी। आपको बता दें कि पोकेशॉप वर्चुअली एक ऐसी दुकान है जहां आप पोकेमॉन को पकड़ने के लिए जरुरी सामान और इस गेम मे इस्तेमाल होने वाले खास उपकरण खरीद सकते हैं वहीं जिम एक ऐसा वर्चुअल जिम है जहां यूजर्स अपने पोकेमॉन को पोकेवॉर के लिए ट्रेंनिंग दे सकते हैं।

पोकेमॉन गो गेम को इस साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। गेम सोशल मीडिया पर आते ही छा गया। इसकी लोकप्रियता विदेशों में इतनी है कि लोग पोकेमॉन पकड़ने के लिए अपने घरों से बाहर निकले हैं जिसके कारण कई हादसों की घटना भी सामने आई। भारत में इस गेम का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा है। भारत में लोग इस गेम का APK वर्जन का इस समय इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कई बार यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस नहीं मिल पाता।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now