ग्राम विकास योजना अभियान का कलैण्डर जारी

0
613

संवाददाता भीलवाड़ा। पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना 2021-22 के निर्माण के लिए 02 अक्टूबर 20 से 31 जनवरी 2021 तक जनयोजना अभियान चलाया जाएगा। जिसका कलैण्डर निर्धारित कर दिया गया है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत नोडल अधिकारियों की नियुक्ति राज्य, जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर एवं सभी नोडल अधिकारियों द्वारा वेब पोर्टल पर पंजीकरण 05 सितम्बर को होगा। इसी प्रकार ग्राम सभाओं की बैठक का कार्यक्रम, प्रत्येक ग्राम पंचायत में सहजकर्ता की नियुक्ति 10 सितम्बर को, प्रशिक्षण 18 सितम्बर को, मिशन अन्तोदय सर्वे को सभी ग्राम पंचायतों में पूर्ण करना 20 सितम्बर को, ग्राम सभा बैठकों के लिए लाइन डिपार्टमेन्ट के अग्रिम पंक्ति के कार्यक्रमों की नियुक्ति तथा सार्वजनिक सूचना पट्ट पर प्रत्येक ग्राम पंचायत के समस्त कार्यक्रमों का प्रदर्शन पर एवं पोर्टल पर जिओटेग की गई तस्वीरो का अपलोड 25 सितम्बर को होगा। जबकि ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अनुमोदित योजना का प्रकाशन 31 जनवरी 21 को किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now