अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चुनाव प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

489

हनुमानगढ। पंचायत आम चुनाव के अंतर्गत संगरिया पंचायत समिति के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चुनाव प्रेक्षक  सौरभ स्वामी ने रविवार शाम को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान श्री स्वामी ने वहां पुलिस जाप्ते, मतदान कार्मिकों समेत विभिन्न व्यवस्थाएं देखी। मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष चुनाव करवाने की बात कही। साथ ही बिना भय के मतदान संपन्न करवाने के लिए निर्देशित किया। अतिसंवेदशील और संवेदनशील मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान उनके साथ लाइजन ऑफिसर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रिसिंपल  गुरमीत सिंह बरार उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।