समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी-मीणा

0
320

संवाददाता भीलवाड़ा। समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षा के अभाव में कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता यह विचार मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज के अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी महावीर मीणा शाहपुरा ने प्रसिद्ध तीर्थ स्थल त्रिवेणी संगम मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक में व्यक्त किए।बैठक में समस्त सदस्यों ने सर्वसहमति से धर्मशाला निर्माण के ऊपर और नया निर्माण करने का प्रस्ताव पारित किया। मीटिंग में त्रिवेणी गोलाई,जय मां चामुंडा पदमपुरा गोलाई, सत बड़ी बालाजी गोलाई धाकड़ खेड़ी,महादेव भगवान मानपुरा गोलाई, चंवरा के बालाजी सुराश गोलाई, सिंगोली श्याम गोलाई के सभी पंच पटेल एवं कार्यकारिणी के सदस्य और समाज बंधु उपस्थित रहे।चोखला के प्रत्येक गांव से पांच-पांच मौतवीरू को कार्यकारिणी में लिया गया। मीटिंग में रेलिंग,कलर, घाट पर लोहे के पाइप और चेन लगाना आदि प्रस्ताव लिए गये। ओर समाज को लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया। मीटिंग में अध्यक्ष महावीर मीणा, संरक्षक किशन लाल मीणा, कोषाध्यक्ष कालू मीणा सचिव जमना मीणा, गोपाल मीणा,श्रवण मीणा, झांतला माता कमेटी के लादू लाल मीणा, श्रीकिशन मीणा,रायचंद मीणा, रामपाल मीणा,उगमा मीणा,दुर्गा मीणा, भगवान मीणा, भवर लाल मीणा,नाथू मीणा, रामेश्वर मीणा, मूलचंद मीणा, रमेश मीणा, नाना मीणा, गिसु मीणा, भैरु मीणा, मांगी लाल मीणा,नंदा मीणा,कालू मीणा, बालू मीणा, सूरजमल मीणा, चंद्रा मीणा, लालू राम मीणा, लक्ष्मण मीणा, कैलाश मीणा उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now