पुलिस थानों  में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग

0
215
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सौंपा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
हनुमानगढ़।माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अनुपालना में जिले के प्रत्येक पुलिस थाना व चौकी में सीसीटीवी कैमरे  लगवाने की मांग को लेकर सोमवार आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल आप जिला संयोजक सुरेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 2 दिसम्बर 2020 के आदेश में देश के समस्त पुलिस थाना परिसर में प्रवेश,निकास ,मुख्यद्वार, लॉकअप, समस्त गलियारे, लॉबी,रिसेप्शन, बरामदे,अण्डर हाउस,इंस्पेक्टर कक्ष,सब इंस्पेक्टर कक्ष,लॉकअप के बाहर का क्षेत्र स्टेशन हॉल,पुलिस स्टेशन के बाहर का कम्पाउण्ड,वॉशरूम,टॉयलेंट के बाहर,ड्यूटी ऑफिसर का कक्ष,पुलिस थाने के पीछे का क्षेत्र आदि में सीसीटीवी लगवाया जाना ओर इनमें नाइट विजन कैमरा,ऑडियों व वीडियों रिकॉर्डिंग की सुविधा होना और ऐसी रिकॉर्डिंग को कम से कम 18 माह तक सुरक्षित रखना आवश्यक है।बेनीवाल ने बताया हाल ही में एक ठहर में गयी परिवादिया से थानाधिकारी द्वारा न्याय दिलवाने की एवज में अस्मत मांगने का मामला सामने आया है और इसी तरह से न्याय मांगने गयी न जाने कितनी ही महिलाओं के साथ पुलिस थानों में अभद्र व्यवहार करने के मामले सामने आते ही रहते है।ज्ञापन में महिलाओं व परिवादियों के साथ पुलिस थानों में अभद्र व्यवहार करने के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए व माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशो की अनूपालना में जिले के समस्त थानों चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की गई है।प्रतिनिधि मंडल में आप जिला संयोजक सुरेन्द्र बेनीवाल,सुभाष पारीक,राजकुमार गर्ग, गोपालराम,अशोक कुमार,गोपाल वर्मा आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now