युवा पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण से अच्छी भेंट और कोई नही – एसपी प्रीती जैन

0
348

-नगरपरिषद द्वारा चलाये गये अभियान के तहत पौधारोपण

हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा 21 जून से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत गुरुवार को वार्ड 49 में जिला पुलिस अधीक्षक निवास पर पोधारोपण किया गया। मानसून के इस मौसम को सार्थक बनाने के लिए नगरपरिषद हनुमानगढ़ ,पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन एवं पार्षद अंजना गौरव जैन के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण का कार्य किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि मानव जीवन में वृक्षारोपण का कार्य बहुत ही नेक कार्य है आने वाली पीढ़ी को इससे अच्छी भेंट हमारे द्वारा हो नहीं सकती कि हम उन्हें एक स्वच्छ वातावरण धरोहर के रूप में उपलब्ध करवाएं ।  पूर्व पार्षद गौरव जैन  ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में सभी वर्ग के लोगों ने माना है कि शुद्ध वायु इस दौरान हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है शुद्ध वायु के लिए पौधारोपण का कार्य किया जाना बहुत जरूरी है साथ ही साथ गौरव जैन ने सभी लोगों से निवेदन किया की पौधारोपण करने के पश्चात उसे संभालने की  भी जिम्मेदारी तमाम लोगों को उठानी चाहिए। इस अवसर पर श्रेय जैन ,ऋषभ जैन व नगर परिषद की तरफ से सहायक अभियंता वेद प्रकाश सहारण, स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता गोस्वामी, जगदीश सिराव ,कुणाल गौड़, उमेश पंवार, धर्मवीर ,जय किशन पारीक राजपाल सोखल ,ओमनाथ, कालूराम ,राजेन्द्र कस्वां आदि लोग उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now