‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ की शानदार कमाई जारी, जानें किस फिल्म को पसंद कर रहे हैं भारतीय

0
510

फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) की शानदार कमाई जारी है। फिल्म पर विवादों का कोई असर नहीं पड़ा है। सिलियन मर्फी स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 17.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने पहले वीकेंड पर 49 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

वहीं दूसरी हॉलीवुड फिल्म ‘बार्बी’ को सिर्फ इंग्लिश भाषा में रिलीज किया गया है। जबकि, ओपेनहाइमर को इंग्लिश के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया। पहले दिन इंग्लिश भाषा में 5 करोड़ का बिजनेस करने वाली ग्रेटा गर्विग के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शनिवार को 6.5 करोड़ और रविवार को 7.13 करोड़ का बिजनेस किया है। भारत में बार्बी ने अब तक 18.63 करोड़ का वीकेंड पर बिजनेस किया है।

मार्गोट रॉबी और रयान गोस्लिंग स्टारर इस फिल्म की रफ्तार भारत में भले ही धीमी हो, लेकिन दुनियाभर में फिल्म ने’ओपेनहाइमर’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। महज तीन दिनों में इस फिल्म ने दुनियाभर में अपनी कमाई से हर किसी को हैरान कर दिया। फिल्म ने वीकेंड तक वर्ल्डवाइड 2050 करोड़ की टोटल कमाई यानी कि 300 मिलियन डॉलर के आसपास कमाई कर ली है, जबकि ओपेनहाइमर महज 165 मिलियन ही वर्ल्डवाइड कमाई कर पाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now