शाहपुरा में श्री राम भगवान के 299 वे वंशज

0
130

शाहपुरा जिले में तीन गांव जो आमली कालू सिंह गणपति खेड़ा मेवदा तीनों गांव में भगवान श्री राम के वंशज रहते हैं यह साबित किया है सत्येंद्र सिंह खंगारोत 298वे वंशज ने 13 वर्ष इस पर अध्ययन कर कच्छावाहो खंगारोत की वंशावली लिखी है यह वंशावली राजस्थान ग्रंथागर जोधपुर से प्रकाशित है इसे लिखने के लिए राजस्थान और राजस्थान के बाहर 300 गांव में घूमे इसके अलावा इन्होंने जानकारी दी है कि इनकी वंशावली 124 पीढिया आनंद रामायण में राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान जोधपुर के 5211 ग्रोथाअंक और राजस्थान शोध संस्थान संग्रहित आलोचय ख्यात ग्रोथाअंक 13498 और जयपुर सिटी पैलेस के पोथी खाने में सुरक्षित है खंगारोत ने कश्मीर राज परिवार की भी वंशावली लिखी है इसमें उन्होंने यह बताया कि कश्मीर राज परिवार भगवान श्री राम के वंशज हैं कश्मीर राज परिवार के महाराजा डॉक्टर करण सिंह जी ने प्रसन्न होकर खंगारोत को 11000 रुपए और प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया सत्येंद्र सिंह खंगारोत इस संबंध में कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now