एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

0
106

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय के अनुसार जीवन में लागू करने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि द्वारका प्रसाद सीबीईओ शाहपुरा रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के अनुसार अनुशासन,आज्ञाकारी एवं सेवा हेतु समर्पण की भावना स्वयं में जागृत करने की महत्ता पर बोलते हुए छोटे-छोटे उदाहरण प्रस्तुत कर वॉलिंटियर्स को सद्मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्राचार्य अनिल कुमार बघेरवाल ने एनएसएस की स्थापना के रोचक अंश प्रस्तुत किये। इससे पूर्व वार्ता सत्र में संविधान के मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूकता विषय पर वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ताकार अधिवक्ता ताज मोहम्मद ने भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार,देश के प्रति नागरिक के नैतिक कर्तव्य,शिक्षा का अधिकार अधिनियम व सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी से अवगत कराया। वार्ता के अंत में उप प्राचार्य अनिल कुमार बघेरवाल व कार्यक्रम अधिकारी इकरामुल हक अंसारी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया । कार्यक्रम के दौरान विशेष शिविर का संक्षिप्त प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी ने प्रस्तुत किया। साथ ही एनएसएस के सत्र पर्यंत होने वाली गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले तथा शिविर के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वॉलिंटियर्स को बेस्ट वॉलिंटियर्स के रूप में मोमेंटो प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी इकरामुल हक़ अंसारी ने किया व कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now