ग्यारस पर निकला थाल, फूलडोल मेले का आगाज

0
89

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुरा कस्बे में पवित्र ‘वाणीजी’ की शोभायात्रा परंपरा एवं धर्म अनुसार रीति रिवाज से निकाली जानकारी के अनुसार संत निर्मलराम ने बताया कि सूर्य उदय के साथ ही जगवल्लभ राम निर्मलराम राम नारायणराम हरीराम आदि संतों ने रामनिवास धाम के सूरज पोल गेट से प्रवेश कर बारादरी में 15वे आचार्य स्वामी रामदयाल महाराज का आशीर्वाद लिया और पांच दिवसीय फूल डाल महोत्सव मेले का आरंभ हुआ नया बाजार राममेडिया से अभैवाणीजी कीविशाल शोभायात्रा थाल’ को गाजे-बाजे के साथ रामस्नेही अनुयायियों नेश्रद्धापूर्वक निकालापरम्परा के अनुसारश्री रामचरणमहाराज द्वारा रचित पवित्र पुस्तक अभैवाणीजी को सिर पर रख कर अनुयायी
रामस्नेही सम्प्रदाय को मानने वाले एवं माहेश्वरी समाज व अन्य भक्त कस्बे वासी गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा मेंशामिल हुए। श्रद्धालु राम मेडिया नया बाजार से पवित्र थाल वाणीजी की शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई रामद्वारा रामनिवास धाम जाकरसम्पन्न हुई। मार्ग में नगरवासियों ने पुष्पवर्षा की व पवित्र पुस्तक को नमन
किया। इस दौरान श्रद्धालु वाणीजी का पाठ करते चल रहे थे। गौरतलब है कि रामनिवास धामफूलडोल महोत्सव में थाल के पहुंचने के बाद रामचरण महाराज के समाधि स्तल स्तम्भजी’ के दर्शन बंद कर दिए जातेहैं एवं फूलडोल महोत्सव में एकम सेपंचमी तक थाल का विशेष महत्व होता है।रामद्वारा में पूरे भारत में स्थापित रामद्वारों
से संतों का शाहपुरा संतों का व राम स्नेहीजन, श्रद्धालुओं अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम पहुंचना आरंभ हो जाते हैं लगभग तीन शताब्दी से परंपरा चली आ रही है श्रद्धालु द्वाराउत्साह से उत्सव मनाया जाता है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now