आपके भी हैं Twitter/X पर 2000 से ज्यादा फॉलोअर्स, फ्री में मिलेगी ये खास सुविधा

0
116

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर (Twitter (X) Premium Services) पर जिनके 2500 या इससे ज्यादा वेरिफाइड फॉलोअर्स हैं, उन यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल एक्स कंपनी उन्हें अब फ्री में प्रीमियम सर्विस देगी। जिनके 5000 या इससे ज्यादा वेरिफाइड फॉलोअर्स हैं, उन्हें प्रीमियम प्लस की सुविधा मुफ्त मिलेगी।

प्रीमियम प्लस सर्विस वाले यूजर्स को प्रीमियम की सभी सुविधाओं के अलावा कंपनी का अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड चैटबॉट ‘ग्रोक’ का एक्सेस मिलेगा। इसका ऐलान खुद कंपनी के मालिक एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से किया है।

ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से हुए देशभर में ये 6 बदलाव, जानिए अभी नहीं तो बहुत भारी पड़ेगा

बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम+ यूजर को मिलनेवाले फीचर्स के बारें में-

बेसिक

  • पोस्ट एडिट: पोस्ट डालने के 1 घंटे के अंदर एडिट की सुविधा
  • लॉन्ग पोस्ट : प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को 25,000 कैरेक्टर, बेसिक यूजर्स 280 कैरेक्टर्स
  • बड़े वीडियो : प्रीमियम सब्सक्राइबर्स 8GB या तीन घंटे का वीडियो अपलोड कर सकते हैं
  • अनडू पोस्ट, बैक ग्राउंड वीडियो प्लेबैक, वीडियो डाउनलोड (सब्सक्रिप्शन चार्ज- ₹390 मंथली; ₹4,150 एनुअल )

प्रीमियम सब्सक्राइबर्स

  • ब्लू टिक: यूजर का अकाउंट वेरीफाई, नाम के आगे ब्लू टिक
  • पोस्ट एडिट: पोस्ट डालने के 1 घंटे के अंदर एडिट की सुविधा
  • बड़े पोस्ट : प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को 25,000 कैरेक्टर, बेसिक यूजर्स 280 कैरेक्टर्स
  • बड़े वीडियो : प्रीमियम सब्सक्राइबर्स 8GB या तीन घंटे का वीडियो अपलोड कर सकते हैं
  • ​​​​​​​कम्यूनिटी: समान इंटरेस्ट वाले लोगों के साथ कम्युनिटी बना सकते हैं। विज्ञापन से मुक्ति, लाइक और सब्सक्रिप्शन को हाइड कर सकते हैं। (सब्सक्रिप्शन चार्ज- ₹900 मंथली; ₹9,400 एनुअल)

ये भी पढ़ें: Realme ने लॉन्च किया कम कीमत वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खास फीचर्स और कीमत

प्रीमियम+ सब्सक्राइबर्स

  • एड-रेवेन्यू शेयरिंग: पोस्ट के रिप्लाई में आए विज्ञापन पर मिलने वाले इंप्रेशन से इनकम, यूजर को भी हिस्सा
  • ​​​​​​​क्रिएटर सब्सक्रिप्शन: वेरिफाइड कंटेंट क्रिएटर अपना सब्सक्रिप्शन बेचकर कमाई कर सकते हैं। (सब्सक्रिप्शन चार्ज- ₹2,150 मंथली; ₹22,600 एनुअल)

आपको बता दें, एलन मस्क ने 24 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ का नाम और लोगो बदलकर X किया था। इसके बाद 26 जुलाई को देर रात लोगो के डिजाइन में छोटा सा बदलाव किया था। मस्क ने X लोगो को ज्यादा बोल्ड और शार्प कर दिया था। मस्क ने कहा था, लोगो समय के साथ डेवलप होगा। आने वाले महीनों में ट्विटर सभी तरह की फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड करेगी। ऐसे में ट्विटर नाम का कोई मतलब नहीं है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now