हनुमानगढ़। जंक्शन के गुरूद्वारा गुरूतेग बहादुर साहिब में अमावस्या पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें गुरु घर की संगत ने हाजिरी लगाकर गुरु जी का आशीर्वाद लिया। गुरुद्वारा साहिब में समागम का आयोजन किया गया, जिसमें अकाल एकेडमी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने संगत को गुरबाणी कीर्तन पेश करके निहाल किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार अजीत सिंह लेघा की तरफ से बच्चों को सरोपे भेंट कर सम्मानित किया। अकाल एकेडमी के बच्चों ने गुरु नानक देव के जीवन पर प्रकाश डाला। अध्यात्मिक चिंतन समाज सुधारक एवं सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का आगमन मानवता के कल्याण के लिये हुआ था। कार्तिक पूर्णिमा को ननकाणा साहिब में पिता मेहता कल्याण चंद और माता तृप्ता के घर जन्म लेने वाले गुरु के विषय में भाई गुरदास ने बताया कि सतगुरु नानक परगटिआ मिटि धुंध जग चानणं होआ अर्थात गुरु नानक देव के आगमन से संसार की धुंध मिट गई और चारों और प्रकाश हो गया। समागम के अंत में क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास के बाद देग वितरण किया गया। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव दर्शन सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित यिा। गुरू का लंगर अटूट बरताया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।