योगी का स्वच्छ यूपी मिशन: सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा खाने पर लगाया बैन

0
619

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस वक्त गुस्से में आ गए जब वे अपनी टीम के साथ सचिवालय एनेक्सी पहुंचे। यहां वह पान की पीक देखकर नाराज हो गए। सुनने में आया है कि यहां योगी आदित्यनाथ ने पान-गुटखा खाने वाले लोगों को डांट भी लगाई। इतने नाराज कि उन्होंने सरकारी दफ्तरों में पान, पान मसाला व गुटखा खाने पर बैन लगा दिया।

ये ही नहीं सरकार ने सभी सरकारी बिल्डिंग्स और दफ्तरों में पान मसाला के साथ, प्लास्टिक और पान का इस्तेमाल ना करने के लिए कहा है। इस बात की जानकारी यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन के ऑडिटोरियम में सभी सीनियर ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की थी और सफाई के लिए शपथ दिलाई थी।

इस शपथ में यह शर्त भी शामिल थी शपथ लेने वाला हर अफसर 100 और लोगों को शपथ दिलाएगा और हर हफ्ते 2 घंटे सफाई के लिए श्रम दान करेगा। यहीं नहीं 2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने बनारस में अपनी पहली सभा में जो भाषण दिया था उसमें बनारस के लोगों से गंदगी नहीं करने और पान खाकर नहीं थूकने का वादा लिया था

इन चीजों पर लगा है बैन सरकारी कार्यालय, चिकित्सालय, स्कूल, कॉलेज में पान-गुटके-तंबाकू के इस्तेमाल पर बैन। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक की पॉलीथीन के इस्तेमाल पर बैन।

 पहले भी हम आपको बता चुके हैं कि योगी आदित्यनाथ सीएम बनते ही एक्शन में दिख रहे हैं। सबसे पहले उनका ध्यान भाजपा के मेनफेस्टो में किए गए वादों को पूरा करने की तरफ है। सबसे पहले उन्होंने अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई शुरू की। 15 से ज्यादा बूचड़खानों को बंद भी किया जा चुका है। हालांकि, इससे वहां काम करने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है। वर्तमान में भारत में सरकार द्वारा स्वीकृत 72 बूचड़खाने कम मांस प्रोसेसिंग प्लांट हैं, जिनमें से अकेले 38 उत्तर प्रदेश में हैं। इसके बाद ऐॆटी रोमियो कैंपेन की शुरूवात करना और अब ये एक बड़ा कदम।

इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now