क्रिकेट के इतिहास में भारत से आगे निकला पाकिस्‍तान,तीसरे नंबर पर खिसकी टीम इंडिया

अब पाकिस्‍तान से ज्‍यादा वनडे जीत सिर्फ ऑस्‍ट्रेलिया के नाम पर हैं, जिसने 898 वनडे में से 554 जीते हैं।

0
414

नई दिल्ली: पाकिस्‍तान ने एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्‍यादा जीत दर्ज करने के मामले में भारत को पीछे छोड़ दिया है। वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 6 विकेट की जीत के साथ पाकिस्‍तान ने यह उपलब्धि हासिल की। यह एकदिवसीय क्रिकेट में पाकिस्‍तान की 460वीं जीत थी, जो कि उसके चिर-प्रतिद्वंदी भारत से एक मैच ज्‍यादा है। पाकिस्‍तान ने कुल 874 मैचों में इतनी जीत हासिल की हैं।

अब पाकिस्‍तान से ज्‍यादा वनडे जीत सिर्फ ऑस्‍ट्रेलिया के नाम पर हैं, जिसने 898 वनडे में से 554 जीते हैं। भारत ने सीमित ओवरों के खेल में 907 मैचों में से 459 में जीत दर्ज की है। दो बार वर्ल्‍ड कप जीतने वाली वेस्‍ट इंडीज ने अब तक 378 वनडे जीते हैं, श्रीलंका ने 369 और दक्षिण अफ्रीका ने 356 मैच जीते हैं। पाकिस्‍तान के नाम पर टी-20 में सबसे ज्‍यादा मैचों में जीत का रिकॉर्ड है। पाक ने 112 टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों में से 67 में जीत दर्ज की है। जबकि टेस्‍ट की बात करें तो पाक ने 407 में से 130 टेस्‍ट जीते हैं।

पाकिस्तान वनडे और टी20 विश्व कप को मिलाकर 10 बार भारत से हारा है। इसमें छह बार वनडे वर्ल्‍ड कप और चार बार टी20 वर्ल्‍ड कप शामिल हैं। विश्व टी-20 चैंपियनशिप में उसे 2007, 2012 और 2014 में भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में भी पलड़ा भारत का ही भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक सात मैच खेले गये हैं जिनमें से भारत ने पांच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने एक। एक मैच टाई रहा था जिसे भारत ने बॉल आउट में जीता था

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 350 से ज्यादा का स्कोर बनाने के मामले में टीम इंडिया नंबर एक पर है। भारत के नाम कुल 23 बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है, जिसने 22 बार ये कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है, उसने ये कारनामा कुल 17 बार अंजाम दिया है। वहीं न्यूजीलैंड 12, इंग्लैंड 10, श्रीलंका 7, पाकिस्तान 6, वेस्टइंडीज 3 और जिम्बाब्वे एक बार इस कारनामें को अंजाम दे चुका है।

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now