मुम्बई: इंटरनेशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर मुंबई में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। व्हाइट फॉक्स इंडिया स्टेट्स द्वारा ऑर्गनाइज कराया जा रहा ये कॉन्सर्ट 10 मई को होने वाला है। जस्टिन बीबर ने भारत आने से पहले अपनी कार्यक्रम के आयोजकों के सामने लंबी डिमांड लिस्ट रखी है।
जस्टिन यहां वर्ल्ड टूर के तहत म्यूजिक कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगे। वो 10 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ‘वेयर आर एस नाउ’, ‘ब्वॉयफ्रेंड’, ‘लव योरसेल्फ’, ‘कंपनी’, ‘एज लांग एज यू लव मी’ और ‘परपज’ जैसे हिट गानों पर परफॉर्मेंस देंगे।
एक नजर जस्टिन की डिमांड लिस्ट पर-
- दो फाइव स्टार होटल बुक किए जाएं
- होटल में कुल 13 कमरे बुक किए जाएं
- बीबर के ड्रेसिंग रूम के सभी पर्दे सफ़ेद हों।
- कमरे में कांच का फ्रिज हो।
- बीबर के कमरे में 24 पानी की बोतलें, 4 एनर्जी ड्रिंक, 6 विटामिन वॉटर की बोतलें, 6 क्रीम सोडा और कई किस्म के फलों का रस रखा जाए।
- खाने की वैरायटी बनाए रखने के लिए भी एक लंबी लिस्ट दी गई है, जिसमें वेज और नॉन वेज, दोनों किस्म का खाना शामिल है।
- हेल्थ फूड के नाम पर नारियल पानी, बादाम शेक, प्रोटीन पॉउडर, ऑर्गेनिक शहद व केले और हर्बल चाय समेत फ्रेश फल रखने हैं।
- उनके इर्दगिर्द कहीं भी लिली के फूल नहीं होने चाहिए।
- बीबर की पूरी टीम के लिए कई साइज की टी-शर्ट्स भी इस लिस्ट में मांगी गई हैं।
- जस्टिन बीबर के काफ़िले को ले जाने के लिए 10 लग्ज़री कारें, 2 वॉल्वो बसें बुक की जाएं।
- कारों को सुरक्षा देने के लिए महाराष्ट्र सरकार की जेड प्लस सिक्योरिटी टीम साथ में होना चाहिए।
- बीबर के अपने 8 सुरक्षा गार्ड भी उनकी सुरक्षा में साथ रहेंगे।
- परफॉर्म करने के लिए होटल से स्टेडियम तक बीबर सड़क के रास्ते नहीं, बल्कि चॉपर (हेलिकॉप्टर) से जाएंगे।
- बीबर जब सफर करेंगे तो 10 कंटेनर माल उनके साथ आएगा, जिसमें उनका सोफा सेट, प्ले-स्टेशन, वॉशिंग मशीन और टेबल-टेनिस की टेबल जैसे सामान शामिल होंगे।
बीबर की ट्रैवलिंग डिमांड को देखते हुए आयोजकों को एक प्राइवेट जेट प्लेन बुक करना है। बता दें कि बीबर के कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत 4,060 रुपये से शुरू होते हुए 76,790 रुपए तक है। व्हाइट फॉक्स इंडिया स्टेट्स के डायरेक्टर अर्जुन जैन ने कहा था, ‘इस कॉन्सर्ट को अटेंड करने के लिए इंडिया के बड़े सेलेब्स में से कुछ की कन्फर्मेशन मिल गई है। हम कोशिश कर रहे हैं कि बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी शामिल हों।’ शो की टिकट 22 फरवरी से प्री-रजिस्टर कराई गई थी।
नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कीजिए और अन्य खबरें पढ़ें :
- Jio ने पेश किए 13 नए पोस्टपेड और प्रीपेड ऑफर, जानिए क्या है खास
- सनी लियोन के पापा ने पकड़ा रंगे हाथ, वायरल हुआ वीडियो
- जब चौका बचाने के चक्कर में उतरा रविंद्र जडेजा का पजामा, देखिए वीडियो
- घर बैठे आधार कार्ड से लिंक करें अपना पैन कार्ड, यहां जानिए क्या है इसका तरिका
- अपनी ड्रेस का मजाक उड़ाए जाने पर प्रियंका चोपड़ा ने भी शेयर किए कुछ जोक्स, देखें तस्वीरें
- बच्चों ने PM मोदी को भेजी एक किलोमीटर लंबी चिठ्ठी, लिखा-पाक को सबक सिखाइए
- ओला-उबर कैब के साथ शुरू करें बिजनेस, हर महीने होगी 25-30 हजार तक इनकम
- शहीदों के साथ बर्बरता के बाद J&K में एंटी-टेरर ऑपरेशन शुरू, 20 गांव खाली कराए
अन्य खबरों के लिए लिंक पर किल्क कीजिए:
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)