हनुमानगढ़। रविदासीया कौम के अमर शहीद संत रामानंद महाराज जी का 16वां शहीदी दिवस श्री गुरु रविदास सेवा समिति, हनुमानगढ़ जंक्शन की समस्त साधसंगत द्वारा रविवार को श्री गुरु रविदास गुरुघर, हनुमानगढ़ जंक्शन में श्रद्धा व आदर के साथ मनाया गया।
गुरुघर के मुख्य सेवादार बाबा संतोख दास जी के नेतृत्व में प्रातः 6 बजे सतगुरु रविदास महाराज जी की अमृतवाणी के पाठ आरंभ किये गये, दीवान सजाया गया। कीर्तन व कथा के माध्यम से संत रामानंद महाराज जी की प्रेरणादायक जीवनी और उनकी शहीदी के बारे में विस्तार से व्याख्या की गई।
कार्यक्रम के दौरान इलाके में सुख-शांति एवं कौमी एकता के लिए विशेष अरदास की गई। इसके पश्चात तपती गर्मी में आमजन की सेवा हेतु मीठे ठंडे शरबत की छबील गुरुघर के मुख्य द्वार पर लगाई गई, जिसमें हजारों राहगीरों व श्रद्धालुओं ने प्यास बुझाई। कार्यक्रम में स्वाभिमान जनजागृति एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नारायण नायक एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा पंचायत समिति वीडीओ राजेश भदन, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमीचंद वर्मा, शिक्षक संघ अंबेडकर हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष दीपक बारोटिया व उनकी टीम, रेलवे एससी-एसटी यूनियन के पूर्व सचिव दिलीप मीणा सहित अनेक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। गुरुघर की सेवा में श्री गुरु रविदास सेवा समिति हनुमानगढ़ जंक्शन के अध्यक्ष रामपाल सिंह जाटव, बलकेश चंद्र सुमन, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र माण्डैया, हेमचंद माण्डैया, लंगर सेवा प्रमुख मोहन लाल माण्डैया, पूर्ण सिंह माण्डैया, विजय पूनिया, राजकुमार जिनागल, परमिंद्र कुमार, नीरज ढोसीवाल, आनंद बारोटिया, भूप सिंह शाक्य, सोहनलाल अलवरिया, श्यामलाल रंगा, जयकांत कटारिया, नरेश मांड्या, सतवीर सिंह पूर्वा, गणेश कुमार, महेंद्र पड़िहारा, विकास ढोसीवाल, विशाल कुमार, ओम प्रकाश मोसलपुरिया, रामप्रताप भरनावा, अध्यापक प्रेमचंद मेहरड़ा एवं हीरालाल लोहिया राजेश टेलर सहित अनेकों सेवादारों ने तन, मन, धन से सेवा निभाई। “जय गुरुदेव, धन गुरुदेव” के उद्घोष व साधसंगत के सामूहिक भावाभिव्यक्ति के साथ हुआ।
गुरुघर के मुख्य सेवादार बाबा संतोख दास जी के नेतृत्व में प्रातः 6 बजे सतगुरु रविदास महाराज जी की अमृतवाणी के पाठ आरंभ किये गये, दीवान सजाया गया। कीर्तन व कथा के माध्यम से संत रामानंद महाराज जी की प्रेरणादायक जीवनी और उनकी शहीदी के बारे में विस्तार से व्याख्या की गई।
कार्यक्रम के दौरान इलाके में सुख-शांति एवं कौमी एकता के लिए विशेष अरदास की गई। इसके पश्चात तपती गर्मी में आमजन की सेवा हेतु मीठे ठंडे शरबत की छबील गुरुघर के मुख्य द्वार पर लगाई गई, जिसमें हजारों राहगीरों व श्रद्धालुओं ने प्यास बुझाई। कार्यक्रम में स्वाभिमान जनजागृति एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नारायण नायक एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा पंचायत समिति वीडीओ राजेश भदन, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमीचंद वर्मा, शिक्षक संघ अंबेडकर हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष दीपक बारोटिया व उनकी टीम, रेलवे एससी-एसटी यूनियन के पूर्व सचिव दिलीप मीणा सहित अनेक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। गुरुघर की सेवा में श्री गुरु रविदास सेवा समिति हनुमानगढ़ जंक्शन के अध्यक्ष रामपाल सिंह जाटव, बलकेश चंद्र सुमन, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र माण्डैया, हेमचंद माण्डैया, लंगर सेवा प्रमुख मोहन लाल माण्डैया, पूर्ण सिंह माण्डैया, विजय पूनिया, राजकुमार जिनागल, परमिंद्र कुमार, नीरज ढोसीवाल, आनंद बारोटिया, भूप सिंह शाक्य, सोहनलाल अलवरिया, श्यामलाल रंगा, जयकांत कटारिया, नरेश मांड्या, सतवीर सिंह पूर्वा, गणेश कुमार, महेंद्र पड़िहारा, विकास ढोसीवाल, विशाल कुमार, ओम प्रकाश मोसलपुरिया, रामप्रताप भरनावा, अध्यापक प्रेमचंद मेहरड़ा एवं हीरालाल लोहिया राजेश टेलर सहित अनेकों सेवादारों ने तन, मन, धन से सेवा निभाई। “जय गुरुदेव, धन गुरुदेव” के उद्घोष व साधसंगत के सामूहिक भावाभिव्यक्ति के साथ हुआ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।