इंडोनेशिया में सुनामी, मलबों में तब्दील हुए गांव, देखें ये तस्वीरें

0
355

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी में हुए विस्फोट के बाद आई सुनामी ने 280 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। और कई हजारों लोगों के घायल होने की खबर मिली है। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका बनी हुई है। शनिवार रात आई सुनामी में जावा और सुमात्रा के गांवों और लोकप्रिय टूरिस्ट स्थलों पर भारी क्षति हुई।

सामने आई तस्वीरों में घरों के मलबों में अपनों की तलाश कर रहे लोगों को देखा जा सकता है. सुनामी में समुद्र किनारे मौजूद गावों में अधिक नुकसान पहुंचा। घटना के वक्त रिकॉर्ड हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला और मलबें में ही दब गए। हम ऐसे भयावह वीडियो को यहां साझा नहीं कर हैं, लेकिन कुछ तस्वीरों के जरिए आपको वहां के हालात जरूर दिखाएंगे।

समाचार एजेंसियों के मुताबिक, सुनामी की वजह से एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं और करीब 11 हजार लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। साइंटिस्ट्स का मानना है कि वोल्कैनिक आईलैंड अनक कराकातू में विस्फोट होने की वजह से सुनामी आई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘इंडोनेशिया में ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद सुनामी के कारण हुए जान व माल को पहुंचे नुकसान से दुखी हूं।

शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत अपने समुद्री पड़ोसी और दोस्त की राहत कार्य में सहायता करने के लिए तैयार है। वहीं विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस आपदा के बाद अपनी संवेदना जाहिर की।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं