एडमिशन अलर्ट: सोशल सेक्टर, इंजीनियरिंंग और प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए ये है 6 बेस्ट कॉलेज

0
442

नया सत्र शुरू होने को ऐसे में अगर आप अपनी रूचि के हिसाब से बेहतर कॉलेज की तलाश में हैं तो आपका इंतजार यही खत्म होता है। आज हम आपको कुछ खास यूनिवर्सिटी के एडमिशन प्रोसेस की यहां जानकारी उपलब्ध करवा रहे है। उम्मीद करते है ये आपके बेहतर भविष्य के लिए काम आए।

अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी: बेंगलुरू में इकोनॉमिक्स के बीएससी कोर्स में प्रवेश के लिए 23 अप्रैल, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को एडमिशन संस्थान द्वारा आयोजित एंट्रेंस टेस्ट के वैलिड स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर मिलेगा।

एलिजिबिलिटी : 50फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। 60 फीसदी अंकों के साथ दसवीं और बारहवीं की परीक्षा भी पास की हो।

फीस: कोर्सकी कुल ट्यूशन फीस लगभग 30 हजार रुपए है।

सीआईटीडी, हैदराबाद: सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन, हैदराबाद में प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए 20 अप्रैल, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को एडमिशन संस्थान द्वारा आयोजित एंट्रेंस टेस्ट के वैलिड स्कोर के आधार पर मिलेगा।

एनआईटी, दुर्गापुर: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मास्टर ऑफ सोशल वर्क कोर्स में प्रवेश के लिए 31 मई, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को एडमिशन संस्थान द्वारा आयोजित एंट्रेंस टेस्ट के वैलिड स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर मिलेगा।

आरजीआईपीटी, रायबरेली: राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, रायबरेली में एनर्जी मैनेजमेंट के मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में प्रवेश के लिए 20 मई, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को एडमिशन कैट, ज़ैट, जीमैट या सीमैट के वैलिड स्कोर, एकेडमिक परफॉर्मेंस और वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर मिलेगा।

एलिजिबिलिटी: 50फीसदी अंकों के साथ बीडीएस करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी छात्रों के लिए 45 फीसदी अंक जरूरी।

फीस: एमडीएस कोर्स की सालाना फीस 5 लाख 7 हजार 120 रुपए है।

एलिजिबिलिटी: 50फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी छात्रों के लिए 45 फीसदी अंक जरूरी।

फीस: मास्टरऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स की प्रति सेमेस्टर ट्यूशन फीस 80 हजार रुपए है। छात्रों को एडमिशन के समय लगभग 6 हजार रुपए अलग से देने होंगे।

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडॉन्टिक्स के एमडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए 21 अप्रैल, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को एडमिशन नीट-एमडीएस के वैलिड स्कोर के आधार पर मिलेगा।

कलकत्ता यूनिवर्सिटी: कलकत्ता यूनिवर्सिटी के एमबीए- ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए 12 मई, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को एडमिशन कैट, मैट, जेईमैट या संबंधित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के वैलिड स्कोर के आधार पर मिलेगा।।

एलिजिबिलिटी: इंजीनियरिंंग, टेक्नोलॉजी, मेडिकल साइंसेस, प्रोफेशनल कोर्सेस या संबंधित कोर्स से बैचलर डिग्री करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।

फीस: कोर्स की एक साल की फीस 50 हजार रुपए है। कॉशन मनी के रूप में 10 हजार रुपए अलग से देने होंगे।
बैकग्राउंडर: संस्थानकी स्थापना 24 जनवरी, 1857 में हुई थी। यहां 22 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)