20 फरवरी: कम शब्दों में पढ़िए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

20 फरवरी, यहां पढ़ें दिनभर सभी बड़ी खबरें केवल 60 शब्दों में

0
505

बेंगलुरु जेल में अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला की पड़ोसन एक सीरियल किलर है, जो सात महिलाओं की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रही है। इस महिला सीरियल किलर को सायनाइड मलिका के नाम से जाना जाता है। जब उसे वर्ष 2014 में बेंगलुरु जेल में डाला गया था उस वक्त सायनायड मलिका ने जयललिता से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। 2012 में, सायनायड मलिका को दोषी ठहराया गया और मृत्युदंड की सजा दी गई, जो बाद में उम्रकैद में बदल गयी। बेंगलुरु के पाराप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में शशिकला की पड़ोसन के तौर पर रह रही सायनाइड मलिका भारत की पहली महिला सीरियल किलर है जिसने सात महिलाओं की हत्या कर दी।

शहर में बीजेपी समर्थकों और पुलिस के बीच भागदौड़ के खेल के बीच एक पेट्रोलपंप धू-धू करके जल उठा। दरअसल वाहनों का चालान काटने का विरोध करने के लिए महावीर नगर थाने पहुंचे विधायक पति को पुलिस कर्मियों ने चांटा मार दिया। इससे गुस्साए समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया।उसी के पास एक पेट्रोल पंप पर आग भी लग गई। हालांकि इस घटना से आग का कोई संबंध नहीं बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार पंप पर पेट्रोल टैंक खाली करते समय यह आग लगी है, वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय टैंकर खाली हो रहा था, उसी दौरान नजदीक में कोई व्यक्ति सिगरेट पी रहा था और इस सिगरेट की चिंगारी से ही आग भड़की।

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई समाजवादी पेंशन योजना को ‘सुंदर’ बताते हुए चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर, जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस संजय किशन कौल की खंडपीठ ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए है और यह एक सुंदर योजना है। शीर्ष अदालत इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस योजना को चुनौती देने वाली याचिका को विचार योग्य नहीं पाया था।

बेटी के जन्म पर बिना शर्त 11 हजार देगी ये हेल्‍थकेयर कंपनी, ऐसे करें अप्लाई

विदेश न्यूज:

भारत से माल्या भाग सकता है। लेकिन चीन में ऐसा करना नामुमकिन है। चीन में 60 लाख से ज्यादा लोगों को बैंक डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है। चीन ने इन लोगों के हवाई यात्रा, हाई स्पीड ट्रेन में सफर, लोन, क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। चाइनीज वेबसाइट ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन के सुप्रीम कोर्ट ने 67.3 लाख लोगों को डिफॉल्टर घोषित किया है।

ब्रिटेन में पांच पाउंड के नए पॉलिमर नोट में पशु की चर्बी होने की बात सामने आई है। इससे हिंदू, सिख, जैन और कई दूसरे समुदाय नाराज हैं। मामले पर बैंक ऑफ इंग्लैंड ने हिंदू परिषद के सदस्यों को बातचीत के लिए न्यौता दिया है। बता दें इंग्लैंड में पिछले साल सितंबर में 5 पौंड की नई करेंसी जारी की गई। 10 और 20 पौंड की करेंसी की प्रिंटिंग करा ली गई है।

स्वच्छता अभियान की खुली पोल, शौचालय बना रसोईघर

खेल न्यूज:

इंडियन प्रीमियर लीग के 10th सीजन के लिए सोमवार को बेंगलुरु में हुए ऑक्शन में सबसे महंगे प्लेयर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स बने। पहली बार IPL में शामिल स्टोक्स के लिए 14.5 करोड़ की बोली लगी। इसी के साथ वे IPL के अब तक के सभी सीजन के सबसे महंगे विदेशी क्रिकेटर बन गए। वहीं, इशांत शर्मा और इरफान पठान को खदीददार नहीं मिला। अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी पहली बार IPL खेलेंगे। ये हैं मोहम्मद नबी और राशिद खान। 2017 के ऑक्शन में कुल 66 क्रिकेटर्स के लिए बोली लगी। इनमें 39 इंडियंस और 27 विदेशी खिलाड़ी थे। टूर्नामेंट 5 अप्रैल से शुरू होगा।

यहां बन रही है दुनिया की पहली हर वक़्त घूमती रहने वाली इमारत

मनोरंजन न्यूज:

मलयालम फिल्मों की एक जानी मानी अभिनेत्री के साथ अपहरण और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि उस एक्ट्रेस से पहले भी ऐसी करीब तीन घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें महिलाओं को किडनैप करके उनका यौन उत्पीड़न हुआ। बताया जा रहा है कि राज्य में एक गिरोह है जो ऐसे काम कर रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री ने इस घटना पर विरोध जताया है।

अभिनेत्री लीजा हेडन जो की फ़िलहाल अपनी गर्भावस्था का आनंद ले रही है व प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी लीजा अपने फोटो के चलते चर्चाओ में बनी हुई है। अक्टूबर 2016 में लिजा ने अपने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी कर ली है। कुछ दिनों पहले लीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बिकिनी फोटो शेयर कर इस बात को कंफर्म किया था। हाल ही में लीसा ने पति डिनो के साथ अपनी एक और फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

Video: तारिक फतह से पूछा ISI से भारत को तोड़ने के लिए कितने पैसै लेते हो, जवाब दिया 35 करोड़

गैजेट्स न्यूज:

OnePlus 3T आपकी पहली पसंद बन सकता है। यह फोन 6जीबी की दमदार रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। इस फोन की ओपन सेल आज रात 12 बजकर 1 मिनट से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर शुरु होगी। आपको बता दें कि इस फोन को भारत में सिर्फ अमेजन इंडिया पर ही उपलब्ध कराया गया है। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 64जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 128जीबी स्टोरेज से लैस है।

फेसबुक ने 2016 के चौथी तिमाही के लिए अपनी कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. शानदार आंकड़ों में रिलायंस जियो का अहम योगदान रहा है। फेसबुक का कहना है कि यूजर बेस के लिहाज से भारत उसका ‘सबसे मजबूत’ ग्रोथ वाला मार्केट बन रहा है और इसके पीछे भारत में ‘फ्री-डाटा’ ऑफरों का बड़ा योगदान रहा है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)