HTC U Ultra और U Play स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
448

गैजेट्स डेस्क: HTC  ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन U ultra और  U ultra प्ले को लॉन्च कर दिया है। हालांकि सेल के लिए यह भारत में 6 मार्च से उपलब्ध होगा। HTC U अल्ट्रा मेटल और ग्लास यूनीबॉडी डिजाइन से बना है। HTC U Ultra की कीमत 59,990 रुपये है। वहीं, HTC U Play की कीमत 39,990 रुपये है। HTC U Ultra दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।

पहला वेरिएंट 64 जीबी का है तो दूसरा वेरिएंट 128 जीबी का है। इसके अलावा U Play को भी दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है।

HTC U Ultra के फीचर्स:

  • इस फोन में डुअल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5.7 इंच का सुपर एलसीडी प्राइमरी डिस्पले दिया गया है।
  • 2 इंच का सेकेंडरी डिस्पले भी दिया गया है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। 64 जीबी वाले वेरिएंट में गोरिल्ला ग्लास 5 और 128 जीबी वाले वेरिएंट में सेफायर ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो अल्ट्रापिक्सल मोड और बीएसआई सेंसर के साथ आता है।
  • इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगी। इसके बारे में 26 घंटे तक टॉक टाइम और 13 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, एचटीसी कनेक्ट और यूएसबी 3.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

HTC U Play के फीचर्स:

  • इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है।
  • यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है।
  • इसकी इंटरनल स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी और यूएसबी 2.0 टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन भी एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now