Asia Cup 2018: सट्टा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ लगा पाक के इन दो खिलाड़ियों पर पैसा

सट्टा बाजार में भारत का भाव 70 पैसे है। भारत जीता तो सट्टा लगाने वाले को 1 रुपये 70 पैसे मिलेंगे वहीं पाकिस्तान के भाव बात करें तो 1 रुपये 40 पैसे है। पाकिस्तान जीता तो सट्टा लगाने वाले को 2 रुपये 40 पैसे मिलेंगे।

0
701

जयपुर: भारतीय समानुसार आज शाम 5 बजे एशिया कप के महामुकाबले में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने है। मैच को लेकर जीतना उत्साह टीम में है, उससे कई ज्यादा भारतीय और पाकिस्तानी फैंस में है और हो भी क्यों नहीं, आखिर दोनों टीमें लगभग एक साल बाद आपस में खेलने जा रही हैं।

ऐसे में अटकलों का बाजार भी काफी गर्म है, कोई कह रहा है कि आज भारत चैंम्पियन्स टॉफी में हार का बदला लेगा तो कोई पाकिस्तान की जीत का दावा कर रहा है। ऐसे में सट्टा बाजार में तेजी से उछाल भी देखा जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महामुकाबले पर अबतक 500 करोड़ रुपये लग चुके हैं। सट्टा बाजार में भारत का भाव 70 पैसे है। भारत जीता तो सट्टा लगाने वाले को 1 रुपये 70 पैसे मिलेंगे वहीं पाकिस्तान के भाव बात करें तो 1 रुपये 40 पैसे है। पाकिस्तान जीता तो सट्टा लगाने वाले को 2 रुपये 40 पैसे मिलेंगे।

टॉस जीतने के भाव भी तय-
हैरानी होगी जाकर कि भारत के टॉस जीतने का भाव भी तय, सूत्रों के अनुसार, भारत यदि टॉस जीतता है तो 82 पैसे रेट रखा गया वहीं अगर पाकिस्तान जीतता है तो 1 रूपये 42 पैसे रखे गए हैं।

ये भी पढ़ें: दुनिया में शिशु मृत्यु के मामले में भारत अव्वल, UN ने बताएं तीन बड़े कारण

भारत के बल्लेबाजों का भाव
सट्टेबाजों ने भारत की तरफ से शिखर धवन और पाकिस्तान के शोएब मलिक सबसे ज्यादा पैसा लगाया है। वहीं गेदबाजों की बात करें तो भारत के भुवनेश्वर कुमार और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर पर सबसे ज्यादा पैसा लगा है। बाकि खिलाड़ियों पर कुछ इस तरह तय किए हैं भाव- शिखर धवन– 2 रुपये 23 पैसे, रोहित शर्मा– 2 रुपये 89 पैसे, अंबाटी रायडू– 3 रुपये 40 पैसे, केदार जाधव- 3 रुपये 90 पैसे, महेंद्र सिंह धोनी- 4 रुपये 30 पैसे, शोएब मलिक- 3 रुपये 22 पैसे, सरफराज अहमद- 3 रुपये 90 पैसे

ये भी पढ़ें: तीन तलाक पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे

आपको बता दें सट्टेबाजों ने डिजिटल माध्यमों के द्वारा अपना बाजार तेज कर लिया है। इससे उन्हें किसी के द्वारा पकड़े जाने का डर नहीं होता ऐसे में शाम होते-होते बाजार में तेजी और अधिक देखी जाएगी। बताते चले एशिया कप में भारत-पाक के कुल 11 मैच हुए हैं जिसमें से भारत और पाकिस्तान ने 5-5 मैच जीते हैं। कल हांगकांग से भारत को कड़ी टक्कर मिली लेकिन फिर 26 रन से जीत भारत की छोली में गिरी लेकिन आज भारत के लिए पिछले साल हुए चैंपियंस टॉफी में मिली हार का बदला लेने का वक्त है। तो देखना होगा कि आज रोहित शर्मा की बिग्रेड पाकिस्तान से अपनी हार का बदला कैसे लेती है।

इन्हें भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं