Video: कंपनी ने भगवान गणेश को मीट के ऐड में दिखाया, भड़की हिंदू कम्युनिटी

0
622

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में एक कंपनी के मीट के ऐड में भगवान गणेश को दिखाया गया। यह ऐड मीट एंड लिवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया ने बनाया है। ऐड के जारी होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस आलोचना होने लगी तो दूसरी और हिन्दु दल इस ऐड को लेकर काफी नाराज है। मामले के तूल पकड़ने पर ऑस्ट्रेलियन स्टैंडर्ड्स ब्यूरो ने जांच के आदेश दिए।ऑस्ट्रेलियन स्टैंडर्ड्स ब्यूरो ऐड कंपनी के कंटेंट पर नजर रखने वाली एजेंसी है।

दरअसल ऐड में भगवान गणेश इसके अलावा जीसस, बुद्ध और ज्यूस सभी को एक डाइनिंग टेबल पर बैठे दिखा है और इसी के साथ ऐड की टैग लाइन आती है द मीट-वी कैन ऑल ईट। मतलब वो मीट जिसे हम सब खा सकते हैं।  ऐड के जरिए भेड़ के मांस को प्रमोट किए जाने की कोशिश की गई है।

ऐड पर विवाद छिड़ने पर कंपनी मीट एंड लिवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया’ के मार्केटिंग मैनेजर एंड्र्यू होवी ने कहा- “ये कैम्पेन जारी रहेगा। इसमें बताया गया है कि आप किसी भी धर्म को मानने वाले हों, चाहे जो आपका बैकग्राउंड हो, लेकिन इस मीट के लिए सब एक हो जाते हैं।” आगे होवी ने कहा हम भेंड का मीट प्रमोट करते आए है और इसबार कंपनी का टारगेट है ज्यादा से ज्यादा लोगों और भांति भातिं धर्मों को हमारे साथ जोड़ना।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की इंडियन सोसायटी के स्पोक्सपर्सन नितिन वशिष्ठ ने इस ऐड की निंदा की है। उन्होंने कहा- इस तरह की मार्केटिंग स्ट्रैटजी से हमारी कम्युनिटी इससे नाराज है और हम इसकी निंदा करती है। वहीं सोशल मीडिया पर भी ‘मीट एंड लिवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया’ की इस भड़काऊ ऐड की जमकर निंदा हो रही है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)