बड़ा सवाल: गौरी लंकेश की मौत से किस पार्टी का खतरा टला ?

0
361

बेेंगलूरू: वरिष्ठ पत्रकार और दक्षिणपंथियों की आलोचक रही गौरी लंकेश की मंगलवार शाम बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गौरी को रात करीब 8.30 बजे उस समय बिल्कुल करीब से गोली मारी गई, जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही थीं। उनके सिर पर तीन गोलियां दागी गईं और उनकी तत्काल मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है एक शख्स जिसने सिर पर हेलमेट और काले रंग की जैकेट पहनी हुई है, गौरी लंकेश की तरफ फायरिंग कर रहा है। करीब 7 राउंड फायरिंग की गई। इसमें से 4 गोली गौरी को लगी, 3 गोली उनके सिर में लगी हैं। शख्स की दूरी गौरी से 10 फिट बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, फुटेज में दो बाइक पर तीन लोग और नजर आ रहे हैं। गोलियों की आवाज से जब पड़ोसी बाहर आए तब तक गौरी अपना दम तोड़ चुकी थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

आपको बता दें गौरी ने लंकेश पत्रिका के जरिए ‘कम्युनल हार्मनी फोरम’ को काफी बढ़ावा दिया था । लंकेश पत्रिका को उनके पिता ने 40 साल पहले शुरू किया था और इन दिनों वो इसका संचालन कर रही थीं। साल 2016 में नेताओं के खिलाफ एक रिपोर्ट छापना उन्हें भारी पड़ गया था जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा।  इसके अलावा कई दक्षिणपंथी और सगंठनों से धमकियां मिलती रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौरी ने कर्नाटक पुलिस आर के दत्ता को बताया था कि उन्हें अपने ऊपर किसी तरह खतरा मड़राने का भय है।

Photo- Getty Image
Photo- Getty Image

मौत से पहले किया ट्वीट:

सोशल मीडिया गौरी की काफी चर्चा हो रही है। इससे भी जाते उनके अंतिम ट्वीट को लोग री-ट्वीट कर रहे है।  गौरी का ट्विटर हैंडल छानने पर मिला कि उन्होंने अपनी मौत से पहले एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि ”मुझे ऐसा क्यों लगता है कि हममें से कुछ लोग अपने आपसे ही लड़ाई लड़ रहे हैं। हम अपने सबसे बड़े दुश्मन को जानते हैं। क्या हम सब प्लीज इस पर ध्यान लगा सकते हैं” इसके साथ ही उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों पर एक लिंक भी शेयर किया। गौरी की मौत के बाद भी लोगों की उनके ट्वीट पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है।

सवाल बस एक ही है मजबूत पत्रकार से आखिर खतरा किसे था? गौरी जैसे कई पत्रकार अपनी बेबाकी के कारण मारे जाते है। लेकिन अपराधी फिर भी सरेअाम घूमते हैं।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)