Coronavirus: 1 क्लिक से दी योगी सरकार ने मजदूरों को 600 करोड़ की सौगात

0
613

उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरा देश लॉकडाउन है। लॉकडाउन देश के मजदूरों के लिए भारी संकट लेकर आया है। अब खबर आयी है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों को आर्थिक मदद करने का फैसला किया है। प्रदेश के 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के अकाउंट में 611 करोड़ रुपये भेजे गए।

दरअसल, केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी है। इसके बाद योगी सरकार की ओर से यह बढ़ाई गई मजदूरी राशि दी गई है। इसके अलावा योगी सरकार ने 20 लाख दिहाड़ी मजदूरों को एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि दी थी।

इसके अलावा सीएम आदित्यनाथ ने कहा था कि 80 करोड़ गरीबों को अगले तीन महीने तक हर माह 5 किलो गेहूं या चावल और पसंद की 1 किलो दालें मुफ्त में मिलेंगी। 20 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों को अगले तीन महीने तक हर माह 500 रुपये मिलेंगे। मनरेगा के तहत मजदूरी को 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है, इससे 13.62 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे।

आपको बता दें, कोरोनावायरस के आज 21 नए मामले सामने आए हैं। 12 पॉजिटिव महाराष्ट्र में, 8 पॉजिटिव मध्यप्रदेश में और एक पंजाब में मिला है। वहीं राजस्थान के अजमेर में देर रात 3 लोगों को संक्रमित पाया गया। संक्रमण के मामलों में बीते दो दिनो में कुछ कमी देखी जा रही है।

सोमवार को 116 नए मामले सामने आए। इससे पहले शनिवार को 143 और शुक्रवार को सबसे ज्यादा 151 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 1171 हो गई है। 29 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। सरकार के आंकड़ों में अभी संक्रमितों की संख्या 1024 ही है। इनमें से 100 ठीक हो गए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।