केजरीवाल ने दिया दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा, जानिए कब से शुरू होगी सेवा

0
483

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार के बाद जनता के बीच अपनी पार्टी की पैठ बनाने की कोशिश में जुटे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने मेट्रो और डीटीसी बसों में महिला यात्रियों के लिए मुफ्त सफर फैसला लिया है। केजरीवाल ने सोमवार को इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि अगले 2 से 3 महीने में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं। महिलाओं की सुरक्षा 2 बड़े फैसले लिए गए हैं। दिल्ली सरकार दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं को किराए से छुटकारा दिलाने के लिए नि:शुल्क यात्रा का फैसला किया है, इससे उन्हें सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। महिलाओं को फ्री यात्रा देने में डीएमआरसी को होने वाले नुकसान की भरपाई दिल्ली सरकार करेगी।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह योजना किसी एक के लिए नहीं, बल्कि सभी महिलाओं के लिए है। वे महिलाएं जो यात्रा करने के लिए टिकट खरीदने में सक्षम हैं, वे इस सब्सिडी (मुफ्त यात्रा) को छोड़ दें। सक्षम लोग यदि टिकट खरीदेंगे और सब्सिडी छोड़ देंगे तो इससे उनको मदद मिलेगी, जो टिकट खरीदने में असमर्थ हैं।’’

इसके अलावा केजरीवाल ने कहा महिलाओं के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहर के सभी स्कूलों में कैमरे लगाने का काम नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। 8 जून से कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे। 70 हजार कैमरों पर सर्वे हो गया है। आने वाले समय मे 2.5 लाख कैमरे लग जाएंगे।

आपको बता दें, लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 9 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में 40 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे महज एक सीट पर ही जीत मिली है। इस चुनाव में झटका लगने के बाद पार्टी ने अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:
#VacuumChallenge इंटरनेट का सबसे खतरनाक चैलेंज, जा सकती है आपकी जान
महिला से मारपीट पर बीजेपी विधायक ने बोला, जोश में हो गई गलती, देखें Video

BJP नेता ने कहा- हार से परेशान ममता दीदी अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं, देखें ये वायरल Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं