#VacuumChallenge इंटरनेट का सबसे खतरनाक चैलेंज, जा सकती है आपकी जान

0
579

ट्रेडिंग खबर: इंटरनेट पर लोग खुद को प्लास्टिक की पन्नी यानी थैली में कैद कर फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। ये इंटरनेट का सबसे खतरनाक चैलेंज है जिससे करते हुए लोग बेहद खुश हो रहे हैं। इस चैलेंज को VacuumChallenge नाम दिया गया है।

दरअसल, VacuumChallenge में व्यक्ति खुद को एक बड़ी-सी प्लास्टिक थैली में पैक करता है और उसके बाद वैक्यूम मशीन की मदद से खींचता है। जिससे वैक्यूम थैली के अंदर की हवा खींचती है और पन्नी शरीर के साथ चिपकती चली जाती है। इस चैलेंज को कुछ लोग मुंह पर पन्नी बांधकर कर भी पूरा कर रहे हैं। जोकि खतरनाक है। इससे जान भी जा सकती है।

VacuumChallenge को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ यूजर्स का कहना है कि जिन लोगों के पास कुछ नहीं करने को वो ऐसे काम कर दूसरे लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे फनी बताया तो किसी ने इस चैलेंज की तुलना ब्लैक लेडी अवॉर्ड से की।

प्लास्टिक की थैली को वैक्यूम मशीन की मदद से खींचने पर बॉडी पर एक अलग सी शेप बनती है और इसी को लोग फोटोज और वीडियोज के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ये ही नहीं इस चैलेंज में कुछ बच्चों की वीडियो भी सामने आयी है। जिनके माता-पिता खुद इस वीडियो को बनाते नजर आएंगे हैं। VacuumChallenge को कुछ लोग 2 मिनट से लेकर 2 घंटे तक कर रहे हैं और अपने अनुभव को वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

आपको बता दें, इंटरनेट की दुनिया में आए दिन अजीबोगरीब ट्रेंड चर्चा में आ जाते हैं। इससे पहले Kiki Challenge, Ice Challenge भी खूब चर्चा में रहा था। फिलहाल इस चैलेज को अभी तक किसी भारतीय की वीडियो सामने नहीं आयी है लेकिन जल्द ऐसा हो सकता है।

हम आपसे केवल इतना कहेंगे कि अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए ऐसे चैलेंज का हिस्सा बनें क्योंकि कब कौन सा मजाक या मनोरंजन आपके लिए घातक साबित ये आपको भी नहीं पता। हमारा काम आपको आनी वाली समस्या से पहले सतर्क करना है। क्योंकि ऐसे चैलेंज कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:
महिला से मारपीट पर बीजेपी विधायक ने बोला, जोश में हो गई गलती, देखें Video

BJP नेता ने कहा- हार से परेशान ममता दीदी अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं, देखें ये वायरल Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं