‘अतिथि’ ट्रंप ने मोटेरा से हिंदुस्तान का दिल जीतने वाला दिया संदेश, देखें ये Video

0
567

अहमदाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिन के भारत दौरे पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे। दोनों नेता साबरमती आश्रम गए। अब मोटेरा स्टेडियम के मेगा शो ‘नमस्ते ट्रम्प’ में 1.25 लाख लोगों को संबोधित करेंगे। शो का प्रारंभ दोनों देश के राष्ट्रगान से हुआ। पीएम मोदी मोटेरा स्टेडियम में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि 5 महीने पहले अमेरिका ने पीएम मोदी का स्वागत किया था, आज हिंदुस्तान हमारा स्वागत कर रहा है जो हमारे लिए खुशी की बात है। आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा स्वागत किया, आज से भारत हमारे लिए सबसे अहम दोस्त होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां अपने संबोधन की शुरुआत, नमस्ते कहकर की।

ट्रंप बोले कि भारत आना एक गर्व की बात है, नरेंद्र मोदी एक चैंपियन हैं जो भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं और फर्स्ट लेडी 8000 मील का दौरा कर यहां पहुंचे हैं। अमेरिका हिंदुस्तान का दोस्त है, अमेरिका हिंदुस्तान का सम्मान करता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ गुजरात के नहीं बल्कि देश के लिए गर्व हैं, जो असंभव को संभव बना सकते हैं। प्रधानमंत्री की अगुवाई में आज भारत तरक्की कर रहा है और ये विकास की यात्रा दुनिया के लिए मिसाल है। आज भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बड़ी शक्ति बन गया है। भारत ने एक दशक के भीतर ही कई करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकाला।

डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान उज्जवला योजना, इंटरनेट सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया। अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि आज भारत बड़ी शक्ति बनकर उभर रहा है, जो इस सेंचुरी की सबसे बड़ी बात है। आपने ऐसा एक शांतिपूर्ण देश होने के साथ हासिल किया है।

यहां कैलाश खेर बाहुबली के ‘जय जय कारा’ गीत से ट्रम्प का स्वागत करेंगे। अमेरिका से 1000 एनआरआई भी समारोह में शामिल हुए। स्टेडियम में उद्योगपतियों और 14 हजार अतिथियों के लिए अलग बैठक व्यवस्था है।

2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ट्रम्प अहमदाबाद पहुंचने वाले 5वें राष्ट्रध्यक्ष हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अहमदाबाद आ चुके हैं। नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के बाद डोनाल्ड ट्रम्प आगरा जाएंगे, जहां वे ताजमहल का देंखें इसके बाद वह दिल्ली आएंगे।

देखें लाइव शो-

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।