फेसबुक की सेटिंग में हुई गड़बड़ी, डेढ़ करोड़ यूजर्स की निजी जानकारी हुई पब्लिक

0
346

गैजेट्स डेस्क: कैंब्र‍िज एनेलिटिका के बाद से एकबार फिर फेसबुक विवादों में आ गई है। खबर है कि फेसबुक के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के चलते करीब डेढ़ करोड़ यूजर्स का डेटा पब्लिक हो गया। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, फेसबुक की शेयरिंग सेटिंग में एक बग पाया गया, जिसके चलते फेसबुक की शेयरिंग सेटिंग में गड़बड़ी आ गई और यूजर्स का प्राइवेट डेटा पब्लिक हो गया।

फेसबुक ने गुरुवार को खुद माना कि पिछले महीने उसके सॉफ्टवेयर में कुछ गड़बड़ी आ गई थी। इस गड़बड़ी की वजह से दुनियाभर के 14 मिलियन यूजर्स को फेसबुक पोस्‍ट पब्लिक करने का मैसेज गया। फेसबुक ने इस गड़बड़ी पर खेद भी जताया है।

फेसबुक के प्राइवेसी ऑफिसर ईरिन इग्न ने एक बयान में कहा कि कंपनी को अपने सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की सूचना मिली है। इस वजह से दुनिया भर के कई यूजर्स के निजी पोस्ट सार्वजनिक हो गए। ईरिन इग्न के अनुसार यह बग 18 मई से 27 मई के बीच सक्रिय था, जिसकी वजह से ये तमाम मैसेज सार्वजनिक रूप से लोगों के बीच साझा हो रहे थे।

ईरिन इग्न ने कहा कि हम यहां यह भी साफ कर देना चाहते हैं कि 18 मई से पहले शेयर किए गए फेसबुक पोस्ट में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है.कुछ महीने पहले ट्व‍िटर ने भी अपने दुनियाभर के अपने 33 करोड़ यूजर्स से पासवर्ड बदलने को कहा था। ट्विटर सपोर्ट ने भी ट्वीट में कहा था कि हाल ही में हमें पहले से तय पासवर्ड में बग की शिकायत मिली है। हालांकि हमनें उस बग को ठीक कर दिया है और इस दौरान हमें किसी के डाटा में कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। लेकिन कंपनी एहतियातन यूजर्स से अनुरोध करती है कि वह एक बार अपना पासवर्ड जरूर बदल लें।

क्या हुई गड़बड़ी?
फेसबुक की प्राइवेसी सेटिंग में बग आ जाने के चलते, यह यूजर्स की प्राइवेट पोस्ट को भी पब्लिक कर दे रहा था. भले ही यूजर ने किसी भी पोस्ट को प्राइवेट सेटिंग में जाकर ‘फ्रेंड्स’, ‘स्पेशिफिक फ्रेंड’ या ‘ओनली मी’ ही सिलेक्ट क्यों न कर रखा हो।

इससे पहले फेसबुक 87 मिलियन यूजर्स का डाटा लीक कर चुकी है-
आपको बता दें कि फेसबुक के लगभग 87 मिलियन यूजर्स का डेटा कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा लीक कर दिया गया था। इसके बाद फेसबुक ने कई बदलाव किए और 9 अप्रैल से उन यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू किया है जिनका डेटा इस स्कैंडल में लीक हुआ है।

इसके अलावा एक लिंक भी भेजा जा रहा है जिसका टाइटल Protecting Your Information है. इसमें यह बताया गया है कि ऐप्स के साथ आपका कौन सा डेटा शेयर किया गया है। इसके बाद तमाम मोबाइल कंपनियों के साथ फेसबुक के डेटा लीक होने की भी खबरे सामने आई थी। डेटा लीक मामले में भारत सरकार ने भी फेसबुक से जानकारी मांगी है लेकिन अभी तक किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं