पीएम मोदी को राजीव गांधी की तरह जान से मारने की साजिश? पुलिस का दावा

0
531

नई दिल्ली: नक्सलियों की एक चिट्टी ने सियासी महकमें में हलचल मचा दी है। क्या नेता, क्या प्रशासन सब भौचक्के रह गए जब उन्हें चिट्टी के माध्यम से ये सूचना मिली कि पीएम मोदी को पूर्व राजीव गांधी की तरह मारने की साजिश रची जा रही है। जी हां ये खबर कोई अफवाह नहीं बल्कि सच है।

पुणे पुलिस के मुताबिक, उन्होंने नक्सलियों के कम्यूनिकेशन को इंटरसेप्ट कर ये खुलासा किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुणे पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट को बताया कि उन्होंने भीमा कोरेगांव हिंसा के संबंध में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से एक के घर से एक चिट्ठी बरामद की थी। इस चिट्ठी में ही पीएम मोदी की राजीव गांधी की तरह हत्या किए जाने का जिक्र था।

आइए आपको पहले बताते हैं आखिर उस चिट्टी में लिखा क्या था। 

मोदी के नेतृत्व में हिंदू फासीवाद आदिवासियों के जीवन में हस्तक्षेप कर रहा है। बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में हार के बावजूद, मोदी ने 15 से ज्यादा राज्यों में बीजेपी की सरकार बना ली है। अगर यह जारी रहा, तो इसका मतलब ये होगा कि सभी मोर्चों पर पार्टी के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी। कॉमरेड किसान और कुछ दूसरे सीनियर कॉमरेड्स ने मोदी राज को खत्म करने के लिए कुछ मजबूत कदम सुझाए हैं।

हम सभी राजीव गांधी जैसे हत्याकांड पर विचार कर रहे हैं। यह आत्मघाती जैसा मालूम होता है और इसकी ज्यादा संभावनाएं हैं कि हम असफल हो जाएं, लेकिन हमें लगता है कि पार्टी हमारे प्रस्ताव पर विचार करे। उन्हें रोड शो में टारगेट करना एक असरदार रणनीति हो सकती है। हमें लगता है कि पार्टी का अस्तित्व किसी भी त्याग से ऊपर है। पत्र में लिखा गया है कि मोआवादियों के लिए “हिंदू फासीवाद को हराना” मुख्य एजेंडा है।

letter

पत्र में आगे कहा गया है, “सीक्रेट सेल के कई नेताओं के साथ-साथ ओपन ऑर्गेनाइजेशन के नेताओं ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया है। हम देशभर में अल्पसंख्यक संगठनों, राजनीतिक दलों और अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधियों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं।”

आपको बता दें गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुणे के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (सीपी) रविंद्र कदम ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने “पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और कुछ अन्य दस्तावेज” भी बरामद किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में रोना जैकब विल्सन, सुधीर ढावले, सुरेंद्र गाडलिंग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

विल्सन को दिल्ली, ढावले को मुंबई, गाडलिंग, शोमा सेन और महेश राउत को नागपुर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि पीएम मोदी की हत्या की साजिश वाली चिट्ठी विल्सन के दिल्ली में मुनिरका स्थित फ्लैट से बरामद हुई थी।

 भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं