16 लोगों ने किया बलात्कार, पीड़िता बोली-जल चुकी हूं, कम से कम अब वे मेरा रेप नहीं करेंगे

0
1688

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक महिला के साथ 16 लोगों द्वारा बलात्कार किए जाने की खबर सामने आयी है। ये मामला तब सामने आया जब महिला ने हताश होकर खुद को आग लगा ली। पीड़िता 75 से 80 फीसदी जल चुकी है। पीड़िता ने कहा, ‘मेरी इच्छा थी की मैं मर जाऊं। कोई भी इस दर्द से नहीं गुजरना चाहेगा। लेकिन गनीमत है अब लोग मेरा रेप नहीं करेंगे क्योंकि मैं पूरी तरह जल चुकी हूं।’

पीड़िता ने बताया, रुपयों के लालच में उसे कई लोगों को बेचा गया है। वहीं जब गांव वालों से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने पीड़िता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। पीड़िता के दूसरे पति का कहना है कि यह सभी आरोप गलत हैं। शादी के बाद से ही महिला की आदत रही है, छोटी-छोटी बातों पर पुलिस बुला लेने की।

दिल्ली महिला आयोग के सदस्यों से शिकायत करते हुए महिला ने बताया कि सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि 14 वर्ष की उम्र में उसके पिता ने कुछ रुपयों के लालच में उसे हापुड़ निवासी को बेचकर जबरन उसकी शादी करा दी थी।

शादी के एक साल बाद पति ने उसे छोड़ दिया था। इसके बाद उसकी बुआ ने दस हजार रुपए लेकर उसकी शादी थाना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से करा दी। पीड़िता ने बताया कि उसके पति पर बाबू पुत्र राजवीर नाम के एक व्यक्ति की कुछ रकम उधार थी।

पैसा न चुकाने पर बाबू ने धमकाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी पांच सालों तक पीड़िता के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद उसकी बेबसी का फायदा उठाकर अलग-अलग सोलह लोगों ने कई वर्षों तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के तीन बच्चे हैं। जिनमें से दो पतियों के है।

हैरानी की बात ये है कि 2017 में महिला ने एफआईआर में कहा है कि उसके साथ 14 अलग-अलग लोगों ने रेप किया। इन 14 लोगों में गुड्डु, मधु, विपिन, गरुमीत, रम्मू, अनुज, गोपाल, डॉक्टर सुभाष, नगीनू, केदार और कुछ अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

महिला ने अपने साथ हुए रेप के बारे में एसएचओ से शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नबंर(1076) पर भी कॉल किया लेकिन उसे नहीं सुना गया। महिला की मुलाकात एक भंडारे में एक व्यक्ति से हुई जिससे उसने अपने आपबीती सुनाई।

वह महिला की मदद करने को तैयार हो गया। महिला और उसके दोस्त को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी. महिला अपने दोस्त के साथ गांव छोड़कर जाने पर मजबूर हो गई। नवंबर 2018 में महिला उस व्यक्ति के साथ मुरादाबाद में रहने लगी। महिला को वहां भी आरोपियों से धमकी मिलती रही। महिला ने धमकियों से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर लिया। महिला को पहले मुरादाबाद में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।

इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 366(अपहरण), 328, 376, 376डी और 506 के तहत 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:
दिल टूटने के बाद शाहिद कपूर का हो गया था ऐसा हाल, ट्रेलर में दिखा हाल, देखें
सूखे की वजह से मर रहे हैं लोग, खुदाई में पानी की जगह निकल रहे पत्थर, देखें तस्वीर
बांदीपोरा में तीन साल की बच्ची से बलात्कार, घाटी में जमकर विरोध प्रदर्शन
“न्यूज़ छपता है कि नहीं लोकतंत्र में सिर्फ यही एक चीज़ नहीं है”- मोदी

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं