कई सुविधाओं से लैस ट्रेन ‘हमसफर’ आज शुरू, देखिए तस्वीरें

0
345

दिल्ली: ‘हमसफर एक्सप्रेस’ ट्रेन शुक्रवार को नई दिल्ली से शुरू की जाएगी। कई सुविधाओं से युक्त इस ट्रेन के लिए फ्लेक्सी किराया लागू होगा। फ्लेक्सी फेयर सिस्टम यानी कम होती सीटों के साथ बढ़ता किराया। इसमें सभी कोच एसी-3 होंगे।

यह ट्रेन कॉफी, चाय, सूप वेंडिंग मशीन से युक्त है और प्रत्येक केबिन में रेफ्रिजरेटेड पैंट्री तथा अन्य सुविधाएं मौजूद हैं, इसलिए यात्रियों को सामान्य मेल, एक्सप्रेस एसी-3 के मुकाबले आधार किराए के तौर पर 1.15 फीसदी अधिक किराया देना होगा।

एक सीनियर रेलवे अफसर के मुताबिक, नॉर्मल AC कोचों की तुलना में माडर्न फैसेलिटी वाले इन कोचों की निर्माण लागत ज्यादा है। ऐसे में स्पेशल फेयर्स रखे गए हैं।

humsafar

humsafarरेलमंत्री सुरेश प्रभु वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गोरखपुर-आनन्द विहार के बीच पूर्ण एसी-3 सेवा का उद्घाटन करेंगे। गौरतलब है कि बीते साल रेल बजट में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हमसफर ट्रेन का ऐलान किया था। इसमें सभी कोच एसी-3 कैटेगरी के होंगे। इसमें सीसीटीवी, जीपीएस-बेस्ड पैसेंजर्स इन्फॉर्मेशन सिस्टम, फायर और स्मोक डिटेक्शन और सप्रेशन सिस्टम रहेगा। हमसफर के कोच महाराजा एक्सप्रेस के कोच की तरह होंगे।