देश की सुरक्षा पर कभी आंच नहीं आएगी: राजनाथ सिंह

0
334

राजस्थान: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर में चार राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बॉर्डर सुरक्षा पर बैठक की और सीमा पर सुरक्षा का जायजा लिया। मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि 2018 तक भारत-पाक सीमा सील होगी। एनएसए और मुख्‍य सचिव इसकी निगरानी करेंगे।

जानकारों के अनुसार गृहमंत्री जैसलमेर जिले से सीमा पार पड़ौसी मुल्क को कड़ा संदेश देना चाहते हैं। उनके पाकिस्तान से सटे देश के सबसे विस्तृत सीमा क्षेत्र जैसलमेर में पहुंचकर बैठक करने से सीमा के उस पार यानी पाकिस्तान तक संदेश जाएगा कि जिस पश्चिमी सीमा को वह ‘सॉफ्ट टारगेट’ समझ रहा है, वहां भारत के राजनीतिक नेतृत्व के साथ सैन्य बलों की पूरी नजर है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब सीमा क्षेत्र में भारत की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते पाकिस्तान की नापाक निगाहें पश्चिमी राजस्थान के बॉर्डर पर टिकी होने के इनपुट मिल रहे हैं। एेसे में राजनाथ यहां आकर पाक को यह संदेश भी देना चाहते हैं कि वह इस मरुस्थलीय सीमा क्षेत्र से घुसपैठ करवाने से पहले सोच ले।

ऐसे सील होगी सीमा !

  • जहां फेंसिंग नहीं है और नदी और नाले हैं वहां पर इलेक्ट्रानिक सेर्विलॉन्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
  • जहां फेंसिंग हैं और ज्यादा खतरनाक एरिया है वहां से अगर आतंकी घुसपैठ करते हैं तो उसके लिए अंडर ग्राउंड सेंसर भी लगाए जाएंगे।
  • नदी नालों के इलाके में लेज़र वाल होगी साथ ही इन्ही इलाकों में अंडर ग्राउंड वाटर सेंसर लगाए जाएंगे।
  • सीमा के आस पास इलेक्ट्रो ऑप्टिक सेंसर लगाए जाएंगे।
  • घुस पैठ रोकने के लिए माइक्रो एयरो स्टैट बैलून भी लगाया जाएगा।

बता दें कि जैसलमेर पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच अन्तरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े चार राज्यों में मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए आज चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। राजनाथ 7 और 8 अक्टूबर को राजस्थान में रहेंगे।

ऐसा होगा कार्यक्रम-

  • राजनाथसिंह ने लद्दाख से लेकर जैसलमेर तक की भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्रों के दौरे का कार्यक्रम बनाया हुआ है।
  • वे पश्चिमी बॉर्डर के गंगानगर और बीकानेर से होते हुए जैसलमेर पहुंचे और पड़ौसी बाड़मेर जिले के सीमा क्षेत्र का भी हवाई सर्वे करेंगे तथा जैसलमेर के बॉर्डर की बबलियानवाला व किशनगढ़ बल्ज सीमा चौकियों पर जवानों से मुलाकात कर सकते हैं।
  • यहां सभी सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सीमा सुरक्षा बल से लेकर राज्यों के प्रशासनिक व पुलिस तंत्र के साथ बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा होगी।
  • सभी सीमा क्षेत्रों की अलग-अलग परिस्थितियों का अध्ययन करने के बाद जैसलमेर में सीमा के सबसे लम्बे अंतिम छोर पर इस विचार मंथन में सीमा को अभेद्य बनाने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण सूत्र निकल कर आने की उम्मीद है।

फैक्ट फाइल

  • 1070 किमी लम्बी सीमा है राजस्थान की पाक से सटी हुई…
  • 471 किमी लम्बी है जैसलमेर जिले की पाक से सटी सीमा…
  • 232 किमी लम्बी है बाड़मेर जिले की पाक से सटी सीमा…
  • 09 पाकिस्तानी जिले आए हुए हैं प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में…