IPL का आगाज आज से, इन 6 खिलाड़ियों को मिली पहली बार टीम की कमान

पहली बार सबसे ज्यादा 12 दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। 6 टीमों के नए कप्तान होंगे और 14 साल में पहली बार ऐसा होगा, जब विराट कोहली व महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करते नहीं दिखेंगे। 

0
396

खेल डेस्क: IPL सीजन-15 का आज से आगाज हो रहा है। 15वें सीजन की शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से होगी।  26 मार्च से 29 मई तक चलने वाला ये सीजन कई मायनों में खास है। 11 साल बाद 10 टीमें भिड़ेंगी।

इस बार मैदान में आपको पहली बार अपने टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे कुछ नए खिलाड़ी केएल राहुल (कप्तान लखनऊ सुपरजाइंट्स), हार्दिक पांड्या (कप्तान गुजरात टाइटंस), श्रेयस अय्यर(कप्तान कोलकाता नाइटराइडर्स), रवींद्र जडेजा (कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स), मयंक अग्रवाल (कप्तान पंजाब किंग्स) और फाफ डु प्लेसिस (कप्तान रायल चैलेंजर्स बैंगलोर) दिखेंगे।

ग्रुप ए मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रायल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स

ग्रुप बी चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस।

यह अब तक का सबसे लंबा सीजन होगा, जो 65 दिन चलेगा। सबसे ज्यादा 74 मैच होंगे। पहली बार सबसे ज्यादा 12 दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। 6 टीमों के नए कप्तान होंगे और 14 साल में पहली बार ऐसा होगा, जब विराट कोहली व महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करते नहीं दिखेंगे।

25% दर्शकों को अनुमति-
महाराष्ट्र सरकार ने स्टेडियम में 25% सीटों पर बुकिंग की अनुमति दी है, शर्त ये है कि वही जा सकेंगे, जिन्हें टीके की दोनों डोज लगी हों। BookMyShow से टिकट खरीद सकते हैं।

कितनी कमाई की उम्मीद-
एक अनुमान के मुताबिक, इसबार आईपीएल में ओटीटी प्लेटफॉर्म से लगभग 650 करोड़, विज्ञापनों से 5 करोड़, तक कमाई की संभावना बताई जा रही है।

IPL-15 में नए बदलाव-
-कैच आउट पर नया बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा।
-मांकडिंग को रनआउट की श्रेणी में मानेंगे।
-मैच में 8 डीआरएस होंगे। हर टीम के पास 4।
-कोरोना से मैच टला तो दोबारा कराया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।