जेके टायर ने किया कमाल, अपने आप ठीक हो जाएंगे पंचर टायर, ऐसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी

0
699
j k tyre

सोचिए, यदि आपके कार की टायर सुनसान जगह पर पंचर हो जाए और अपने आप ठीक भी हो जाए तो कैसे होगा। सुनने में यह थोड़ा फिल्मी मामला लगता है कि लेकिन अब यह सच हो गया है। K Tyre (जेके टायर) ने भारत में चार-पहिया वाहनों के लिए पंचर रेजिस्टेंस रेंज के टायरों को लॉन्च करने का एलान किया है। नए ‘पंचर गार्ड टायर’ कारों के लिए पेश किए गए हैं।

खास तौर पर इंजीनियर सेल्फ-हीलिंग इलास्टोमेर इनर कोट के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि नए टायरों में  टायर के अंदर इस इनर कोटिंग को उसके एक ऑटोमैटिक प्रक्रिया के जरिए डाला किया गया है। यह इनर कोटिंग टायर पंक्चर की स्थिति में हवा के बाहर निकलने को कम करने में मदद करता है।

खुद हो जाएगी मरम्मत
जेके टायर ने एक जारी कर बताया है कि इस नई टेक्नोलॉजी के साथ इसके टायर, कील या 6.0 मिमी डायमीटर तक की अन्य नुकीली चीजों की वजह से चलने वाले क्षेत्र में कई पंचर की तुरंत मरम्मत कर सकते हैं।

‘मिलेगी बेहतरीन परफॉर्मेंस’
कंपनी का दावा है कि उसने सभी भारतीय सड़कों और ऑफ-रोड परिस्थितियों में पंचर रेजिस्टेंस टायरों की अपनी नई रेंज की टेस्टिंग की है। इसके नए टायर ‘बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए’ तैयार किए गए हैं।एडवांस्ड मोबिलिटी सॉल्यूशन
जेके टायर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा, “जेके टायर हमेशा इनोवेशन के नेतृत्व वाले तकनीकी विकास के मामले में सबसे आगे रहा है। 2020 में स्मार्ट टायर टेक्नोलॉजी की शुरुआत और अब पंचर गार्ड टायर टेक्नोलॉजी के साथ, हमने अपने ग्राहकों को एडवांस्ड मोबिलिटी सॉल्यूशन मुहैया करने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से पूरा किया है। यह टेक्नोलॉजी वाहन मालिकों को उच्च स्तर की सुरक्षा और सुविधा प्रदान करती है। पंचर गार्ड टायर टेक्नोलॉजी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए कॉन्सेप्ट टायर का हिस्सा थी और इस साल सफल नवाचारों में एंट्री करने के लिए जेके टायर की पहल के अनुरूप है।”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now