क्यों बार-बार सुना जा रहा है इरफान खान का 1 महीने पुराना मैसेज, देखें Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इरफान खान के निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने लिखा कि इरफान खान के निधन से सिनेमा और थियेटर जगत को बड़ी क्षति हुई है।

0
1279

मुम्बई: हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक 54 वर्षीय इरफान खान आज हमारे बीच नहीं रहे। लंबी बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से लड़ते हुए आज इरफान ने मुम्बई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। आपको बता दें आज से ठीक चार दिन पहले इरफान खान की मां का जयपुर में निधन हुआ था।

पूरे बॉलीवुड में इस खबर के बाद शोक की लहर है और ढेरों लोग सोशल मीडिया पर इरफान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इरफान का निधन चूंकि लॉकडाउन में हुआ है इसलिए नियमों का बहुत कड़ाई से पालन किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम 5 बजे मुंबई के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में हुआ।

उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए वहां उनके परिवार के कुछ लोग मौजूद थे। इस मौके पर ज्यादा भीड़ की इजाजत नहीं थी, इसलिए बॉलिवुड से कुछ ही लोग इस जनाजे में शामिल हो पाए। उनके करीबियों में से एक विशाल भारद्वाज, तिग्मांशु धूलिया के अलावा राजपाल यादव, कपिल शर्मा और मीका सिंह जैसे कुछ सिलेब्रिटीज नजर आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इरफान खान के निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने लिखा कि इरफान खान के निधन से सिनेमा और थियेटर जगत को बड़ी क्षति हुई है। अलग-अलग माध्यमों में उनके शानदार काम के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके परिवार, दोस्त और चाहने वालों को वह सांत्वना देते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

बता दें कि इरफान खान ने अपना फिल्मी करियर फिल्म हासिल से 2003 में किया था। इससे पहले इरफान ने थियेटर और कुछ चर्चित टीवी सीरियल किये थे। इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम-2 थी जो अभी मार्च 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज से पहले इरफान खान ने अपने फैंस के लिए एक शानदार मैसेज दिया था। जो आपको सुनना चाहिए-

इरफान ने कहा, ‘हैलो भाइयों-बहनों, नमस्कार, मैं इरफान। मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी। खैर यह फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ मेरे लिए बहुत ही खास है। यकीन मानिए मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं जितने प्यार से हम लोगों ने इसे बनाया है। लेकिन मेरे शरीर के भीतर कुछ अनचाहे मेहमान बैठे हुए हैं. उनसे वार्तालाप चल रहा है। देखते हैं ऊंट किस करवट बैठता है। जैसा भी होगा आपको इत्तेला कर दी जाएगी. कहावत है कि When life gives you a lemons, you make a lemonade. बोलने में अच्छा लगता है लेकिन जब सच में जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती है ना तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

आपके पास और चॉइस भी क्या है पॉजिटिव रहने के अलावा. इन हालात में नींबू की शिकंजी बना पाते हैं या नहीं बना पाते हैं ये आप पर है और हम सबने इस फिल्म को उसी पॉजिटिविटी के साथ बनाया है। उम्मीद है ये फिल्म आपको हंसाएगी। रुलाएगी। फिर से हंसाएगी। ट्रेलर को एन्जॉय करिए। एक दूसरे के प्रति दयालु रहिए और फिल्म देख कर आइए. और हां….. मेरा इंतजार करिएगा।’

 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now