जानें कैस JioPhone Next लॉन्च होते ही बन जाएगा दुनिया का पहला स्मार्टफोन

0
435

JioPhone Next स्मार्टफोन प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम (Pragati OS) पर चलेगा। यह Google की तरफ से बनाया गया एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे खासतौर पर भारतीयों के लिए बनाया गया है। वहीं JioPhone Next दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें Pragat OS का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी इस फोन की लॉन्चिंग इस दिवाली तक कर सकती है यानी कि 4 नवंबर तक ये फोन भारतीय बाजार में आ चुका होगा।

कंपनी का कहना है कि जियोफोन नेक्स्ट मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया और मेड बाय इंडियंस है। ये स्मार्टफोन देश के हर नागरिक को डिजिटल टेक्नोलॉजी से जुड़ने का एक समान मौका देगा। इस फोन के देश के लाखों भारतीयों का जीवन बदलने वाला है। 5 साल के दौरान जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। जियो नेटवर्क से 43 करोड़ से ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके हैं।

Pragati OS को Jio और Google के टॉप टेक्नीशियन ने तैयार किया है। JioPhone Next स्मार्टफोन में Qualcomm का प्रोसेसर दिया जाएगा। यह प्रोसेसर ऑप्टिमाइज्ड कनेक्टिविटी एंड लोकेशन टेक्नॉलोजी, ऑडियो और बैटरी के बेहतर इस्तेमाल को बढ़ाएगा।

JioPhone Next की क्या-क्या होगी खूबियां

वॉयस असिस्टेंट
वॉयस असिस्टेंट यूजर्स को डिवाइस को ऑपरेट करने में मदद करता है (जैसे ऐप खोलें, सेटिंग्स को मैनेज करें आदि) साथ ही इंटरनेट से जानकारी/कंटेंट आसानी से उनकी अपनी भाषा में प्राप्त करने में सहायता करता है।

जियो और गूगल ऐप्स प्री-लोडेड
फोन में कई सारे प्री-लोडेड एंड्रॉयड ऐप्स मिलेंगे। यूजर प्ले स्टोर की मदद से ऐप्स डाउनलोड भी कर पाएंगे। फोन में जियो के ऐप्स भी मिलेंगे।

ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट
फोन में ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन मिलेगा। इससे समय-समय पर फोन को बेहतर और फास्ट करने के लिए अपडेट मिलते रहेंगे। इसमें सिक्योरिटी अपडेट भी शामिल रहेंगे।

अनुवाद
उपयोगकर्ता को अपनी पसंद की भाषा में किसी भी स्क्रीन का अनुवाद करने के काबिल बनाता है। यह उपयोगकर्ताओं को अपनी पसंद की भाषा में किसी भी सामग्री को पढ़ने में भी मदद करता है।

बैटरी लाइफ
नया डिज़ाइन किया गया प्रगति ओएस, जो एंड्रॉइड द्वारा संचालित है, लंबी बैटरी लाइफ सुनिश्चित करते हुए शानदार प्रदर्शन सुनिश्चित करता है।

कैमरा फीचर्स
डिवाइस एक स्मार्ट और शक्तिशाली कैमरे से लैस है जिसमें पोर्ट्रेट मोड समेत विभिन्न फोटोग्राफी मोड हैं। उपयोगकर्ता चाहे तो अपने सब्जेक्ट को फोकस में रख कर उसके आस पास के बैकग्राउंड को ऑटोमोड में नाइट मोड यूजर्स को कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें लेने की सुविधा देता है। कैमरा ऐप इंडियन ऑग्मेंटिड रियलिटी फिल्टर के साथ प्री-लोडिड आता है। यानी कैमरे में बहुत से फिल्टर पहले से ही लोड हो कर आते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।