Jio यूजर्स जीत सकते हैं Dastun कार, बस देर रात करना होगा ये काम

0
1113

नई दिल्ली: क्या आप Jio यूजर्स हैं ? ये सवाल पूछना थोड़ा सा सही नहीं लेकिन अगर आप jio यूजर्स नहीं है तो ये खबर आपको दुखी कर सकती है। दरअसल, छोटे पर्दे पर जल्द शुरू होने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति Jio यूजर्स के लिए एक चमचमाती कार जीतने का मौका लेकर आया है। आपको मालूम होगा, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का नौवां सीजन शुरू हो चुका है। इस बार KBC का स्पॉन्सर Jio है। इसलिए जियो डेटसन के साथ मिलकर शो के अंत में पूछे गए सवाल का सही जवाब देने वाले प्रतिभागी को DastunRedi-Go कार देगी।

कार जीतने के लिए क्या करें Jio यूजर्स

  • शो के खास सेक्शन में ‘जियो घर बैठे, जीतो जैकपॉट’ में अमिताभ बच्चन एक सवाल पूछेंगे। इस सवाल का जवाब देने वाले ईनाम में डैटसन गो कार दी जाएगी।
  • KBC (कौन बनेगा करोड़पति) दौरान Jio यूजर्स से शो के अंत में सवाल पूछा जाएगा, जिसका जवाब उन्हें 57666 पर देना होगा।
  • आपको KBC के बाद स्पेस देकर अपना जवाब a/b/c/d/ लिखकर मैसेज भेजना।
  • सवाल के जवाब देने में यूजर्स का कोई चार्ज नहीं लगेगा। सवाल का जवाब आपको रात 12 बजे से पहले देना होगा।
  • आपको याद ये रखना है कि अगर आप इस गेम के विजेता बन जाते हैं तो अगली बार कॉन्टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

Jio Chat की मदद से ले KBC में भाग:

सूत्रों के अनुसार, कंपनी Jio chat app पर एक नया फीचर देगी। इसकी मदद से जियो के मिलियन भारतीय यूज़र्स को अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति खेलने का मौका मिल सकता है। इसके लिए जरुरी है कि यूजर्स अपने फोन में जियोचैट ऐप को डाउनलोड करें और Jio KBC Play पर लॉग इन करें। याद रखें Digital KBC खेलने के लिए अपने फोन में जियोचैट ऐप को डाउनलोड करें। गेम के टीवी पर आने से पहले Jio KBC Play पर लॉग ऑन करले।

बता दें 28 अगस्त से KBC की शुरू हो गया है। गेम की ईनाम राशि 7 करोड़ ही रखी है। इसबार आपको गेम के दौरान कई बदलाव देखने को मिलेंगे जिनमें से एक ये है कि फोन-ए-फ्रेंड को वीडियो-ए-फ्रेंड कर दिया गया है। इस बार एक और बड़ा बदलाव शो में हुआ है। शो में इस बार सेलेब्रिटी गेस्ट अपनी फिल्म प्रमोट नहीं कर सकेंगे। लेकिन सेलेब्रिटी आपको गेम खेलते जरूर दिखेंगे। ऐसे ही कई बदलाव आपको शो के दौरान देखने को मिलेगे तो तैयार रहिए गेम खेलने और कार जीतने के लिए।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)