नए साल में मंडी पुलिस चौकी थाने के रूप में काम शुरू करेगी 

0
537
शुजालपुर सिटी: अभी तक शासकीय रिकॉर्ड में पुलिस चौकी के नाम से जाने वाली मंडी चौकी को थाने का दर्ज मिल गया है। अब नए साल 2019 की 1 जनवरी से चौकी को थाने के रूप जाना जाने लगेगा। इसके लिए सभी शासकीय प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके चलते मंडी चौकी  ने एफआईआर दर्ज करने के लिए शुरुआत में कंप्यूटर लगाने का कार्य भी शुरू किया।
मंडी चौकी के थाने में उत्र्यन होने के बाद स्टॉफ में भी बढ़ोत्तरी होगी की जायेगी। पुलिस विभाग द्वारा मंडी चौकी तथा सिटी थाने के अंतर्गत आने वाले गाँवो का भी सीमांकन कर दिया गया है। हालांकि यह रिकॉर्ड अभी स्थानीय अधिकारियो के पास नहीं पंहुचा है।
नया थाना स्वीकृत होने के बाद वर्तमान में जिस स्थान पर अभी चौकी संचलित हो रही है।उस स्थान पर नए भवन का निर्माण भी किया जायेगा। जिसको पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाया जायेगा। इसके लिए भी ड्रॉइंग व डिजाइन तैयार कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की मंडी चौकी को थाने का दर्जा देने की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। 1 जनवरी 2019 उक्त थाने की शुरुआत की जा रही है।

65 में से 32 गांव मंडी थाने में रहेंगे शामिल 
मंडी तथा सिटी थाने के गाँवो का बंटवारा भी विभाग ने कर दिया है। पहले शुजालपुर थाने में 65 गांव आते थे उसमें 32 गांव अब मंडी थाने में आएंगे ,शेष गांव पूर्व की तरह सिटी थाने के अंतर्गत रहेंगे। शुरुआत में उपयोग में आने वाले कंप्यूटर  सहित अन्य संशाधनों का भी इंतजाम किया जा रहा है।मंडी थाना बनने के बाद पुलिस बल में भी बढ़ोतरी की जायेगी इसके नवीन भवन निर्माण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है वह भी जल्द ही शुरू करवाया जायेगा अभी मंडी पुलिस चौकी सिटी थाने के अंतर्गत आती थी।
ये भी पढ़ें:

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं