शुरू हो गई है देश की पहली इंटरनेट कार की बुकिंग, जानें कीमत और फीचर्स

0
336

नई दिल्ली: देश की पहली इंटरनेट कार का दावा करने वाली एमजी हेक्टर (MG Hector) की बुकिंग आज 4 जून से शुरू हो गई है। MG Hector इसकी लंबाई 4655mm, चौड़ाई 1835 mm और ऊंचाई 1760 mm है. एसयूवी के फ्रंट में क्रोम फिनिश के साथ ब्लैक कलर में बड़ी ग्रिल दी गई है, जिससे इसका फ्रंट लुक काफी दमदार दिखता है।

कंपनी ने इसके लिए बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपये रखा है। MG Hector के इंटीनियर डिजाइन की बात करें तो डैशबोर्ड सॉफ्ट टच मैटेरियल का होगा। स्टीयरिंग और गियर लीवर की नॉब पर व्हील पर लेदर की रैपिंग होगी। साथ ही सीट भी लेदर की होंगी। एमजी हेक्टर में 10.4 इंच का वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो Android Auto और Apple CarPlay दोनों को सपोर्ट करेगा। साथ ही कंपनी का iSmart इंटरफेस भी होगा, जिसके तहत कई स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे।

अपने प्रॉडक्शन मॉडल में हेक्टर बाहर से SUV चाइनीज कार Baojun 530 जैसी दिखती है। इसके अप फ्रंट में LED डेटाइम रनिंग लैंप्स, मेन हैडलैंप्स के ऊपर दी गई हैं। साथ ही लार्ज क्रोम ग्रिल हैं। साइड में इस SUV का डिजाइन सिंपल रखा गया है। बैक के डिजाइन में LED टेल लैंप्स, faux skid प्लेट प्रमुख हैं।

 इंजन
MG Hector पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इसका पेट्रोल इंजन 1.5-लीटर का है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 2.0-लीटर डीजल इंजन 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन बीएस4 हैं और 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध है। इनके अलावा पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी उपलब्ध होगा, जो स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा।

क्यों है कार चर्चा में-
MG Hector इंटरनेट से जुड़ी है। इसलिए इसे देश की पहली इंटरनेट कार होने का दावा किया जा रहा है। हेक्टर में नेक्स्ट जेनरेशन ऑटोमोटिव असिस्टेंट ​मिलेगा, जो 100 फीसदी बटन फ्री होगा और आवाज पहचान सकेगा। MG Hector में iSmart इंटरफेस होगा, जो सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और कनेक्टिविटी ऑप्शंस को साथ लाता है। MG Hector जिन कलर्स में उपलब्ध है- वे हैं ग्लेज रेड, बर्गंडी रेड, स्टैरी ब्लैक, ऑरोरा सिल्वर और कैंडी व्हाइट।

ये भी पढ़ें:
साल 2020 में दिल्ली के कचरे का पहाड़ ताजमहल से भी ऊंचा हो जाएगा: रिपोर्ट
दिल जीत लेगी सुपर 30 की कहानी और ऋतिक की एक्टिंग, जरूर देखें ट्रेलर
चुनाव में मुंह की खाने के बाद अलग-अलग राह पर निकले मायावती और अखिलेश
2018-19 वित्तीय वर्ष में 71,500 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी: रिजर्व बैंक

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now