Shocking: जब विपक्षी नेताओं ने दागे संसद में आंसू गैस के गोले, देखें VIDEO

0
347

भारत में ही नहीं अन्य देशों में भी संसद एक अहम जगह मानी जाती है। यहां होने वाले पक्ष-विपक्ष के विवाद और हंगामा आम बात है लेकिन अब सोशल मीडिया एक संसद भवन की एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें दिखाया जा रहा है कि वोटिंग को प्रभावित करने के लिए आंसू गैस छोड़ी जा रही है।

यह घटना हालांकि कोसावो की जहां संसद में मोंटेनेगरो के साथ सीमा समझौते के मुद्दे पर वोटिंग होनी थी, तभी विपक्षी सांसदों ने सीट के नीचे से आंसू गैस के गोले निकालकर दूसरी ओर फेंकना शुरू कर दिया। गोले छूटते ही पूरा हॉल धुएं से भर उठा। संसद में अफरा-तफरा मच गई और सांसद मुंह ढककर भागते नजर आए। इसे देखते हुए संसद की कार्यवाही को बीच में ही रोकना पड़ा।

खबरों के अनुसार, विपक्ष का आरोप है कि मोंटेनेगरो के साथ हुए सीमा समझौते में कोसोवो को 8200 हेक्टेयर जमीन का नुकसान हो रहा है, इसी वजह से विपक्ष सदन में इस मुद्दे पर वोटिंग नहीं होने दे रहा। हालांकि सरकार समझौते के फैसले के साथ है। कोसोवो और मोंटेनेगरो के बीच 2015 में यूरोपियन यूनियन की शर्तों के तहत समझौता हुआ था।

180321093706-01-kosovo-parliament-tear-gas-0321-exlarge-169

संसद में 2015 के इस समझौते को बरकरार रखने के लिए 120 सदस्यों वाली संसद के दो-तिहाई मतों का समर्थन जरूरी है लेकिन विपक्षी दल ने इसके खिलाफ आंदोलन चला रखा है। कोसोवा में अमेरिकी राजदूत ग्रेग डेलवि ने संसद में हुई इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि राजनीतिक हथकंडे के तौर पर हिंसा का इस्तेमाल कतई नहीं होना चाहिए।

Kosovo opposition politicians release tear gas in parliament to obstruct a session in Pristina

कोसोवो में संसद के लिए यह नजारा पहली बार नहीं देखा गया है इससे पहले भी कई समझौतों को रूकने के लिए कई हथकड़े अपनाएं गए है जिसमें से संसद में मिर्च पाउडर लेकर आना सबसे ज्यादा आश्चर्यचकित करने वाला था।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें