Shocking News: ISI का जासूस निकला ये पत्रकार, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से जुड़े हैं तार

0
313

सोशल मीडिया से: भारत में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें पत्रकार नुसरत मिर्जा ISI का जासूस निकला है। एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर आए पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के इंटरव्यू से भारत में सनसनी फैल गई है। ये इंटरव्यू यूट्यूबर शकील चौधरी ने लिया है।

यूट्यूबर शकील चौधरी के साथ बातचीत में मिर्जा ने तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का नाम लिया। मिर्जा ने कहा कि जब हामिद अंसारी उपराष्ट्रपति थे तब उसे बुलाया गया था। मिर्जा ने कहा कि वह तत्कालीन उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी और एक अंग्रेजी अखबार मिली गजट के संस्थापक जफरूल इस्लाम खान के न्योते पर भारत आए थे।

ये भी पढ़ें:  14 जुलाई से इन 4 राशियों पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा, बस करना होगा ये छोटा-सा काम

ये वीडियो ट्विटर पर आग की तरह फैल रहा है। बता दें, ये वीडियो हमें सोनम महाजन के ट्विटर से मिला है। सोनम ने  ट्वीट करते हुए लिखा, ”पाकिस्तानी स्तंभकार नुसरत मिर्जा कांग्रेस के शासनकाल में कई बार भारत आए और अब कैमरे पर खुलेआम दावा कर रहे हैं कि वो भारत में मिली जानकारियों को आईएसआई को पास किया करते थे। उनका दावा है कि हामिद अंसारी और मिली गजट के जफरूल इस्लाम खान ने उन्हें न्योता दिया था।”

ये भी पढ़ें: 2 साल के भाई की लाश गोद में रखकर मक्खियां भगाता रहा बड़ा भाई, VIDEO वायरल

वहीं, भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद के हामिद अंसारी के खिलाफ लगाए आरोपों को याद किया जा रहा है। सूद के 3 साल पुराने उस ट्वीट को अंसारी की संदेहास्पद शख्सियत के सबूत के तौर पर पेश किया जा रहा है। गरुड़ प्रकाशन के संस्थापक संक्रान्त सानु ने सूद के ट्वीट को रीट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ”कांग्रेस ने हामिद अंसारी को उप-राष्ट्रपति बनाया, कोई हैरत की बात नहीं। लेकिन बीजेपी ने यह सब नजरअंदाज कर दिया, यह बहुत दुखद है।’

फिर चर्चा में हामिद अंसारी-
दरअसल, पूर्व रॉ ऑफिसर ने ट्वीट में कहा है कि हामिद ईरान की राजधानी तेहरान में राजदूत रहते हुए भारतीय हितों के खिलाफ काम कर रहे थे। उन्होंने लिखा, ‘मैं ईरान के तेहरान में था और हामिद अंसारी वहां राजदूत थे। अंसारी ने तेहरान में रॉ के सेट-अप को एक्सपोज करके इसके अफसरों की जान खतरे में डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी व्यक्ति को लगातार दो बार देश का उप-राष्ट्रपति बना दिया गया।’

अब जब ये वीडियो वायरल हुआ तो ट्विटर पर लोग हामिद अंसारी और जफरूल इस्लाम खान के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी को भी कोस रहे हैं जो उस वक्त केंद्र की सत्ता में थी और मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now