Shocking प्लास्टिक बोतल से पानी नहीं, कैंसर पिला रही हैं कंपनियां आपको-रिसर्च

0
1182

जयपुर: अधिकतर लोगों का मानना ये ही है कि बंद बोतल का पानी अन्य पानी से ज्यादा साफ और बेहतर है। लेकिन ऐसा नहीं है। न्यूयार्क की स्टेट यूनिवर्सिटी के शोध में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसमें बताया गया है कि लोग बंद बोतल से साफ पानी नहीं बल्कि कैंसर जैसी बीमारियों को पी रहे हैं।

शोध में बताया गया है कि बोतलबंद पानी जब तक किसी व्यक्ति तक पहुंचता है, तब तक वह पीने लायक नहीं रहता है। उसमें प्लास्टिक के कण होने के साथ कई तरह के रसायन भी शामिल हो जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक हैं। इतने कि कैंसर हो सकता है।

कौन से देश हुए शामिल-
इस शोध में भारत के अलावा अमेरिका, चीन, ब्राजील, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मैक्सिको, केन्या व लेबनान के बोतलबंद पानी के नमूनों की जांच की। जिसके बाद ये रिपोर्ट तैयार की गई।

कैसे बनता है साफ पानी जानलेवा-
शोधकर्ताओं ने बताया कि प्लास्टिक की बोतल में बंद पानी की बोतलें जब कंपनियों से निकाल कर दुकानों व गोदामों में जाने के लिए ट्रकों में लोड होती हैं तो उस समय बाहर का तापमान अगर 35 से 40 डिग्री सेल्सियस है तो ट्रक के अंदर का तापमान 50 से 60 डिग्री सेल्सियस होता है। उस दौरान कई केमिकल से बनी प्लास्टिक की बोतलों में केमिकल मिलना शुरू हो जाता है।

ये भी पढ़ें: UN एड्स रिपोर्ट का दावा, दुनियाभर में बढ़े HIV के 17 लाख नए मामले

यह केमिकल पानी में मिल जाता है। इसके अलावा पानी में प्लास्टिक के कण घुल जाते हैं। इससे पानी प्रदूषित हो जाता है। पानी की जांच की तो व्यवस्था की जाती है लेकिन जिन बोतलों, प्लास्टिक की थैलियों या कप में पानी भरा जाता है, उनकी जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। शोध में बताया गया है कि भारत के कई राज्यों में  इनकी जांच के लिए कोई उपकरण नहीं हैं।

कैसे प्लास्टिक का होता उपयोग-
देश के अधिकांश राज्यों में कंपनियां पानी की बोतलों के लिए पीवीसी पाइपों में प्रयोग होने वाले प्लास्टिक और बीपीए पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक व बिसफेनोल नामक रसायनों का प्रयोग करती हैं। ये रसायन सेहत के लिए बहुत हानिकारक होते हैं।

कौन-सी बीमारियां होती हैं-
बोतलबंद पानी में प्लास्टिक के कण मिल जाने से कैंसर, पेट गैस, कब्ज, आदि बीमारियों की संभावना जताई गई है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि प्लास्टिक की बोतल जितनी ज्यादा पुरानी होगी पानी उतना ही जानलेवा हो सकता है।

अब यदि आप भी प्लास्टिक में बंद पानी का उपयोग करते हैं तो आज से इसका उपयोग करना बंद करदें। वरना आप पानी नहीं जानलेवा बीमारियों को पी रहे होंगे।

ये भी पढ़ें:
Video: DTC बस में बनाया गया लड़की का वीडियो, पूरे स्टाफ पर गिरी गाज, जानिए क्या है मामला
आर्मी वर्दी में वायरल हुए इस शख्स ने लगाए सेना के अफसरों पर गंभीर आरोप, देखें Video

ये लेडी सिंघम रेप आरोपी को सउदी अरब से पकड़ लाई, अब होगा न्याय, जानिए क्या है मामला

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं