Video: आतंकी को भारत भेजने के लिए PAK देता है एक करोड़, पीओके नेता का खुलासा

0
375

पाकिस्तान Loc पार करने वाले आतंकवादी को एक करोड़ रुपए देता है। इस का खुलासा संगठन जम्मू एंड कश्मीर अमन फोरम ने किया है। फोरम के नेता सरदार रईस इंकलाबी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत में आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने के लिए बहुत बड़ी राशि खर्च करता है।

सरदार रईस ने कहा कि पाकिस्तान यहां पर भाड़े के हत्यारों को भेज रहा है। पाकिस्तान सरकार और सेना भारत में सीमा पार करने वाले आतंकियों को एक करोड़ रुपये देती है। इसके अलावा उन्हें भारत में दहशत फैलाने के लिए सभी तरह का असलहा भी मुहैया करवाती है।

इंकलाबी ने कहा कि “पाकिस्तान आतंक का अड्डा बन चुका है, जो बेगुनाह लोगों को पैसे देकर मानव बम बना देता है। पाकिस्तान इंसानियत का हत्यारा है। पाकिस्तान की इसी हरकत की वजह से हिंदुस्तान और पाकिस्तान समेत एलओसी पर आए दिनों आतंकी घटनाएं होती रहती हैं।

लोगों को परेशान कर रही है पाकिस्तान आर्मी
  • 10 दिसंबर को पीओके के तात्रिनोट में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया।
  • पीओके में रहने वाले लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान ह्यूमन राइट्स का वॉयलेशन कर रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की सेना और पैरा मिलिट्री पुलिस पीओके के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बुरी तरह परेशान कर रही है।
  •  प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए पाक सिक्युरिटी फोर्सेस ने सख्ती दिखाई। इसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।

 

बता दें कि पीओके के लोग नवाज शरीफ से इस दहशतगर्ती को बंद करने की मांग कर रहे हैं। पीओके को लोगों की मांग है कि मासूम लोगों को मारना बंद करे। पीओके से पहले भी नवाज सरकार और उनकी फौज के अत्याचार के खिलाफ विरोध की आवाजें बुलंद होती रही हैं। यहां चल रहे आतंकी कैंप के खिलाफ भी पीओके के लोग आवाज उठा चुके हैं।
ये भी पढ़े: