सावधान: फिर जेब में फट गया सैमसंग का मोबाइल, देखें वीडियो

0
485

गैजेट्स डेस्क: सैमसंग के एक और स्मार्टफोन की फटने खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक कंपनी का Grand Duos मॉडल किसी की जेब में फट गया, जिसकी फुटेज CCTV में कैद हो गई। इससे पहले गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी फटने के चलते सैमसंग पहले ही चर्चा में रह चुका है।

चैनल न्यूज़ एशिया की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है यह घटना इंडोनेशिया के सिपुतरा होटल की है। फुटेज में देखा जा सकता है कि इस हादसे के बाद Yulianto नाम का यह आदमी, जिसकी उम्र 47 बताई जा रही है जमीन पर गिरते हुए भी दिखाई दे रहा है। साथ ही गौर करें तो यूज़र फोन फटने के बाद जल्दी से शर्ट को हटाने की कोशिश करते हुए भी देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: बिना इंटरनेट के इस्तेमाल करें Whatsapp, बस करना फोन के साथ ये छोटा सा काम

बाद में Yulianto ने बताया कि वह सैमसंग का 2013 मॉडल Grand Duos यूज़ कर रहा था। उसने यह भी बताया कि इससे पहले फोन में कोई दिक्कत नहीं आई थी। यूलीआंटो का कहना है कि उन्हें अपने जेब से तेज हीट महसूस हुई, इससे पहले वह कुछ कर पाते फोट में आग लग गई।

ये भी पढ़ें: लाइमलाइट से दूर ताकतवर नेता अमित शाह का बेटा अचानक सुर्खियों में क्यों?

इस घटना के बाद सैमसंग ने कहा कि यह हादसा डिवाइस में थर्ड पार्टी बैटरी की वजह से हुआ है। अपने आप को सही साबित करते हुए कंपनी आगे कहा है कि इस डिवाइस में इस्तेमाल की गई बैटरी ना तो सैमसंग की बनाई हुई थी और ना ही सैमसंग की किसी ऑथोराइज बैटरी बनाने वाली कंपनी की है।

देखें वीडियो:

 

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)