सेरेना विलियम्स करियर के आखिरी मैच में हारीं, आंसुओं के साथ हुई विदाई

23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने साल 1999 में यूएस ओपन टूर्नामेंट जीता था। यह उनके करियर का पहला ग्रैंडस्लैम था। इसके बाद उन्होंने महिला युगल में 14 ग्रैंड स्लैम और मिश्रित युगल में दो ग्रैंड स्लैम जीते।

0
289

खेल डेस्क: टेनिस की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (serena williams) को यूएस ओपन के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में सेरेना का सफर खत्म हो गया है। माना जा रहा है कि यह सेरेना के करियर का आखिरी मैच था। हालांकि, उन्होंने अपने संन्यास को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है।

इस मैच में सेरेना को अजला तोम्लजानोविक ने 7-5, 6-7, 6-1 के अंतर से मात दी। पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में सेरेना ने शानदार वापसी की थी, लेकिन तीसरे सेट में अजला ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई और आसानी से सेट जीतकर मैच अपने नाम किया।

ये भी जरुर पढ़ें: ED के जाल में बुरी तरह से फंसी जैकलीन फर्नांडिस, ईडी ने किए ठग सुकेश को लेकर नए खुलासे

ऐसा रहा अबतक का सेरेना विलियम्स का करियर-
23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने साल 1999 में यूएस ओपन टूर्नामेंट जीता था। यह उनके करियर का पहला ग्रैंडस्लैम था। इसके बाद उन्होंने महिला युगल में 14 ग्रैंड स्लैम और मिश्रित युगल में दो ग्रैंड स्लैम जीते। ओलंपिक में उन्होंने चार बार अपने देश को स्वर्ण पदक दिलाया। महिला एकल और युगल दोनों रैंकिंग में उन्होंने राज किया और लंबे समय तक पहले स्थान पर रहीं। महिला एकल में उन्होंने कुल 73 खिताब जीते हैं।

सेरेना की ग्रैंड स्लैम जीत

ग्रैंड स्लैम कब जीतीं
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015, 2017
फ्रेंच ओपन  2002, 2013, 2015
विम्बलडन 2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016
यूएस ओपन 1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now